Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि टाटा कंपनी देशवासियों को फ्री में 2999 रुपये दे रही है.

Fact
टाटा कंपनी द्वारा देशवासियों को फ्री में 2999 रुपये देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने इसमें मौजूद लिंक पर क्लिक किया. लिंक पर क्लिक करने पर हमें यह जानकारी मिली कि उक्त वेबसाइट को अब बंद कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त हमने यह भी पाया कि इस वेबसाइट का लिंक टाटा समूह द्वारा संचालित वेबसाइट्स के लिंक्स जैसा नहीं है.

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती है. टाटा कंपनी द्वारा देश के सभी लोगों को फ्री में 2999 रुपये देने की घोषणा काफी बड़ी खबर है, ऐसे में इसे लेकर किसी भी मीडिया रिपोर्ट का ना होना भी इसके फर्जी होने की पुष्टि करता है. इसके अतिरिक्त, हमने टाटा समूह की कंपनियों द्वारा संचालित वेबपेजों को भी खंगाला, लेकिन हमें किसी भी वेबसाइट पर वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली.
गौरतलब है कि टाटा समूह ने सोशल मीडिया पर पिछले कुछ वर्षों में कई बार इस तरह के दावों पर यकीन ना करने की अपील की है.
बता दें कि हमने पूर्व में कई ऐसी वेबसाइट्स की पड़ताल (1, 2, 3, 4, 5) की है, जिनका उद्देश्य क्लिक करने वालों की निजी जानकारी तथा पैसे चुराना होता है. हम इस लेख के माध्यम से अपने पाठकों को यह बताना चाहते हैं कि उन्हें किसी भी संदेहास्पद लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. किसी आकर्षक ऑफर, नौकरी, रिचार्ज आदि का झांसा देकर क्लिक करने वालों को ठगने वाली ऐसी किसी लिंक को गलती से खोलने के बाद भी इसके साथ अपनी कोई निजी जानकारी नहीं शेयर करनी चाहिए और ना ही इन लिंक्स के माध्यम से किसी तरह का लेनदेन करना चाहिए.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि टाटा कंपनी द्वारा देशवासियों को फ्री में 2999 रुपये देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा फर्जी है. असल में टाटा समूह ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है.
Result: False
Our Sources
Social media posts by Tata Group
Newschecker analysis
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in