AI/Deepfake
फैक्ट चेक: आगरा में बिल्डिंग गिरने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो AI जेनरेटेड है
Claim
आगरा में अचानक गिरती बिल्डिंग का वीडियो।
Fact
यह वीडियो AI जेनरेटेड है।
ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरती इमारत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को आगरा में बिल्डिंग गिरने के दावे से शेयर किया जा रहा है। 10 सेकंड के इस वीडियो में गिरती इमारत के सामने खड़ी कारों और भागते हुए लोगों को देखा जा सकता है। वीडियो में कई लोग गिरती हुई बिल्डिंग के सामने खड़े होकर वीडियो शूट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें। यह वीडियो अलग-अलग दावे के साथ यूट्यूब पर भी शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification
आगरा में बिल्डिंग गिरने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। कुछ कीवर्ड्स के जरिए गूगल सर्च करने पर भी हमें आगरा में बिल्डिंग गिरने से संबंधित कोई हालिया रिपोर्ट नहीं मिली।
वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इसमें कई विसंगतियां नजर आती हैं। जिस समय बिल्डिंग गिरती है, वहां मौजूद सफ़ेद और काले रंग की कारों पर ढेर सारा मलबा गिर जाता है, लेकिन कारों को कोई नुकसान नहीं होता। बिल्डिंग गिरने के दौरान कई लोग वीडियो शूट करते दिखते हैं, जबकि इमारत का ढेर सारा मलबा उनके आसपास दिखाई देता है और उनको भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता। इससे हमें इस वीडियो के AI से बने होने का शक हुआ।
पढ़ें- क्या वाराणसी में हुआ रोपवे हादसा?
वीडियो के एक कीफ्रेम को AI डिटेक्शन टूल Wasitai पर पर जांचा। इस दौरान टूल ने वीडियो में मौजूद दृश्य के AI से बने होने की संभावना जताई।

वीडियो के एक अन्य कीफ्रेम को AI डिटेक्शन टूल Hive moderation पर भी चेक किया। इस टूल ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य को 96.7 प्रतिशत तक AI जेनरेटेड बताया।

एक अन्य AI डिटेक्शन टूल decopy ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य को 100 प्रतिशत तक AI से बने होने की संभावना जताई।

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि आगरा में बिल्डिंग गिरने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो AI जेनरेटेड है।
Sources
WasItAI Website
Hive Moderation Website
Decopy AI Website