Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
यूपी में कैश वैन पलटने पर सड़क पर बिखरे रुपयों को लूटते लोगों का वीडियो।
यह वीडियो असली नहीं, बल्कि AI जनरेटेड है।
सड़क पर बिखरे रुपयों को लूटते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यूपी के एक हाईवे पर पैसों से भरा ट्रक पलट गया, जिसके बाद सड़क पर पैसों को लूटने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वायरल वीडियो में सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त एक गाड़ी के पास कई अन्य वाहन भी मौजूद हैं। हाइवे पर लोगों की भीड़ को रुपये समेटते देखा जा सकता है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “उत्तर-प्रदेश के हाईवे पर कैश से भरा ट्रक पलटने के बाद सड़क पर नोट उड़ने लगे.. देखते ही देखते करीब 500 लोग मौके पर जुट गए और नोटों की जमकर लूट की।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें।

वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें यूपी में कैश वैन के हादसे और रुपयों को लूटते लोगों से संबंधित कोई हालिया विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
इसके बाद वीडियो को गौर से देखने पर इसमें ig/arshad arsh edits का लोगो नजर आया। इस यूजर को इंस्टाग्राम पर खोजने पर हमें यूजर के अकाउंट से 20 नवंबर 2025 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो असली नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए AI से बनाया गया है। इस यूजर ने अपने बायो में भी बताया है कि वह एनिमेटेड और AI कंटेंट बनाता है। इसके अलावा, इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई AI निर्मित वीडियो देखे जा सकते हैं।
पढ़ें- क्या बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर पहुंचे राहुल गांधी?

वायरल वीडियो में हमें कई विसंगतियां नजर आती हैं। घटनास्थल पर मौजूद ऑटो का आकार और उसका एंट्री गेट मौजूद न होना। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास खड़ी बाइक का लेग ब्रेक। लोगों के चेहरों का धुंधलापन और कई जगह लोगों के हाथों में विकृति नजर आती है।

इसके बाद हमने वीडियो को AI डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर चेक किया। इस टूल ने वीडियो के 85 प्रतिशत तक AI से बने होने की संभावना जताई।

WasitAI टूल ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य के AI से बने होने की संभावना जताई।

वीडियो के कीफ्रेम को AI डिटेक्शन टूल Sightengine ने 99 प्रतिशत AI जेनरेटेड बताया।

हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि यूपी में कैश वैन पलटने पर हाइवे पर बिखरे रुपयों की लूट का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो असली नहीं, बल्कि AI जेनरेटेड है।
Sources
Instagram Post arshad_arsh_edits On Nov 20, 2025
Hivemoderation
WasitAI
Sightengine
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025