AI/Deepfake
फैक्ट चेक: CDS अनिल चौहान ने नहीं कहा कि भारत सरकार ने अरुणाचल और लद्दाख चीन को सौंप दिया है
Claim
CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भारत सरकार ने कमज़ोर एयरफोर्स की वजह से अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख चीन के सामने सरेंडर कर दिया है.
Fact
वायरल वीडियो फ़ेक है. इसमें जनरल अनिल चौहान की आवाज़ को एआई-जनरेटेड वॉइसओवर से बदलकर छेड़छाड़ की गई है. उनके मूल भाषण में चीन, अरुणाचल प्रदेश या लद्दाख का कोई ज़िक्र नहीं है.
चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ (CDS) जनरल अनिल चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत सरकार ने कमज़ोर एयर फोर्स की वजह से अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख चीन के सामने सरेंडर कर दिया है.
वायरल वीडियो में जनरल अनिल चौहान अंग्रेज़ी में दिए अपने कथित संबोधन में कहते हुए सुनाई देते हैं (हिंदी अनुवाद), “मैं अपने नेवी ऑफिसर्स को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमें कभी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. हालांकि मुझे पता है कि भारत सरकार ने कमजोर एयरफोर्स की वजह से अरुणाचल और लद्दाख चीन को सौंप दिया है, लेकिन हम भरोसा दिलाते हैं कि इंडियन नेवी कमजोर नहीं है और पाकिस्तान कभी भी इंडिया के किसी भी पोर्ट सिटी को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. 10 मई को भी पाकिस्तानी नेवी गुजरात तक नहीं पहुंच पाई, उनके ड्रोन पहुंच गए जो एयरफोर्स डिफेंस की एक नाकामी है.”
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो फेक है और इसमें जनरल अनिल चौहान की आवाज़ को एआई-जनरेटेड वॉइसओवर से बदलकर छेड़छाड़ की गई है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये क्या हो रहा है. मुझे पता है कि भारत की सत्ता ने अपनी कमज़ोर एयरफोर्स के कारण लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश चीन को सरेंडर कर दिया है. चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान का बयान मोदी सत्ता के मुंह पर कालिख पोत गया है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification
न्यूज़चेकर को जनरल अनिल चौहान के ऐसे किसी बयान के बारे में कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली.
डीपफ़ेक डिटेक्शन टूल्स ने ऑडियो को एआई-जनरेटेड बताया
न्यूज़चेकर ने दो अलग-अलग डीपफ़ेक डिटेक्शन टूल्स का इस्तेमाल करके वायरल क्लिप का विश्लेषण किया, और दोनों ने पुष्टि की कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. Hiya Deepfake Voice Detector ने ऑडियो को 100 में से सिर्फ़ 3 का ऑथेंटिसिटी स्कोर दिया, जो एआई के ज़रिए की गई हेरफेर की अत्यधिक संभावना दर्शाता है.

इसी तरह, बफ़ेलो यूनिवर्सिटी की UB मीडिया फोरेंसिक लैब द्वारा विकसित DeepFake-O-Meter ने भी ऑडियो को फ़ेक बताया. इसके तीन एनालिटिक आउटपुट ने वीडियो के ऑडियो को 99.7%, 99.95% और 99.94% स्कोर के साथ एआई-जनरेटेड करार दिया.

ओरिजिनल वीडियो में ऐसा कोई बयान नहीं
हमने यह भी पाया कि ओरिजिनल वीडियो 29 नवंबर, 2025 को न्यूज़ एजेंसी ANI के ऑफ़िशियल YouTube चैनल पर प्रकाशित हुआ था, जिसमें CDS चौहान उसी बैकग्राउंड में बोलते दिखाई देते हैं, जैसा वायरल वीडियो में दिखता है. जनरल चौहान ने यह संबोधन केरल के एझिमाला स्थित इंडियन नेवल अकैडमी के ऑटम टर्म 2025 की पासिंग आउट परेड के दौरान किया था.
पासिंग आउट परेड के बाद अपने संबोधन में जनरल चौहान ने कहा कि इंडियन नेवी देश की किस्मत और हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में किसी भी सैन्य शक्ति के इस्तेमाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है. उन्होंने लीडरशिप, अनुशासन, टेक्नोलॉजी और सेवा भावना पर जोर देते हुए यह भी कहा कि कोई भी सर्विस अकेले युद्ध नहीं जीत सकती. उनके पूरे भाषण में कहीं भी अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख या चीन का जिक्र नहीं है.
वॉइस और स्पीच पैटर्न मैच नहीं होते
इसके अलावा, ANI के असली वीडियो की तुलना वायरल क्लिप से करने पर मैनिपुलेशन साफ़ दिखता है. जनरल चौहान की वास्तविक आवाज़, टोन और बोलने की शैली वायरल वीडियो के ऑडियो से मेल नहीं खाती, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि इसमें आर्टिफिशियल वॉइसओवर जोड़ा गया है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने भी वीडियो को फ़ेक बताया
29 नवंबर, 2025 को PIB Fact Check ने भी आधिकारिक रूप से स्पष्ट किया कि CDS ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और वायरल वीडियो पूरी तरह फ़ेक है.
यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने अरुणाचल प्रदेश को चीन को देने की बात नहीं कही
Conclusion
साफ़ है कि जनरल अनिल चौहान का वायरल वीडियो AI-मैनिपुलेटेड है और उन्होंने एयरफोर्स की कथित कमज़ोरी के कारण भारत सरकार द्वारा अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख सरेंडर करने जैसा कोई बयान नहीं दिया.
Sources
YouTube video published by ANI on November 29, 2025
Hiya Deepfake Voice Detector analysis
DeepFake-O-Meter, UB Media Forensics Lab analysis
X post shared by PIB Fact Check on November 29, 2025