Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने भाषण में अरुणाचल प्रदेश को चीन को देने का प्रस्ताव रखा.
वायरल वीडियो फेक है. इसमें जनरल द्विवेदी की आवाज़ को एआई-जनरेटेड वॉइसओवर से बदलकर छेड़छाड़ की गई है. उनके मूल भाषण में न चीन, न पाकिस्तान और न ही अरुणाचल प्रदेश का कोई ज़िक्र है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ़ (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कथित तौर पर कहा है कि भारत को पाकिस्तान को बीजिंग द्वारा मिल रहे समर्थन को रोकने के लिए अरुणाचल प्रदेश चीन को सौंप देना चाहिए.

न्यूज़चेकर को जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ऐसे किसी बयान के बारे में कोई विश्वनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. इसके अलावा वीडियो में जनरल के ठोड़ी वाले हिस्से में हल्का रंग बदलना भी दिखाई देता है, जिससे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की आशंका और बढ़ गई.
न्यूज़चेकर ने दो अलग-अलग डीपफेक डिटेक्शन टूल्स का इस्तेमाल करके वायरल क्लिप का एनालिसिस किया, दोनों ने पुष्टि की कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. Hiya Deepfake Voice Detector ने ऑडियो को 100 में से सिर्फ़ 1 का ऑथेंटिसिटी स्कोर दिया, जो AI की सहायता से किए गए हेरफेर की बहुत ज़्यादा संभावना दिखाता है.

इसी तरह, बफ़ेलो यूनिवर्सिटी में UB मीडिया फोरेंसिक लैब द्वारा डेवलप किए गए DeepFake-O-Meter ने ऑडियो को फ़ेक बताया, जिसके दो एनालिटिक आउटपुट ने इसे 99.98% और 100% एआई-जनरेटेड बताया.

हमने 24 नवंबर, 2025 को न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा प्रकाशित ओरिजिनल वीडियो को देखा, जिसमें मुंबई में INS माहे की कमीशनिंग के दौरान जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा दिया गया असल भाषण मौजूद है. अपने भाषण में, जनरल द्विवेदी ने INS माहे के इंडक्शन पर फोकस करते हुए कई अन्य विषयों पर भी बात की. उन्होंने कॉम्प्लेक्स नेवल प्लेटफॉर्म को डिजाइन करने और बनाने की भारत की बढ़ती क्षमता पर ज़ोर दिया, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की प्रोफेशनलिज़्म के लिए तारीफ़ की, और कहा कि यह जहाज़ समुद्र के पास दबदबा बढ़ाएगा, कोस्टल सिक्योरिटी को मज़बूत करेगा, और भारत के समुद्री हितों की रक्षा करेगा. उनकी बातें पूरी तरह से भारतीय टेक्नोलॉजी, नेवल की तैयारी और समुद्री सिक्योरिटी के बारे में थीं. उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी चीन, पाकिस्तान या अरुणाचल प्रदेश का कोई ज़िक्र नहीं किया.
ANI फुटेज की तुलना वायरल क्लिप से करने पर मैनिपुलेशन साफ़ दिखता है. जनरल द्विवेदी की असली आवाज़, टोन और बोलने का तरीका वायरल वीडियो के ऑडियो से मैच नहीं करता, जिससे यह कन्फर्म होता है कि ऑडियो ओवरले आर्टिफिशियल है.
27 नवंबर, 2025 को, पीआईबी फैक्ट चेक ने भी आधिकारिक रूप से स्पष्ट किया था कि सेना प्रमुख ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया और वायरल वीडियो पूरी तरह फ़ेक है.
यह भी पढ़ें: क्या पश्चिम बंगाल में SIR की घोषणा के बाद बांग्लादेशी और रोहिंग्या पश्चिम बंगाल छोड़कर भाग रहे हैं?
जनरल उपेंद्र द्विवेदी का वायरल वीडियो AI-मैनिपुलेटेड है. सेना प्रमुख ने न तो अरुणाचल प्रदेश को चीन को देने का सुझाव दिया है और न ही चीन, पाकिस्तान या रफाल जेट्स को लेकर कोई टिप्पणी की है.
Sources
YouTube video published by ANI on November 24, 2025
Hiya Deepfake Voice Detector analysis
DeepFake-O-Meter, UB Media Forensics Lab analysis
X post shared by PIB Fact Check on November 27, 2025
Vasudha Beri
October 28, 2025
Runjay Kumar
September 30, 2025
Runjay Kumar
September 29, 2025