Authors
Claim
एक वीडियो में न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह सात सेकंड के घरेलू उपाय से डायबिटीज का उपचार बता रही हैं।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह, डायबिटीज के समाधान का प्रचार’ जैसे की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो।
गौर से सुनने पर वीडियो में श्वेता सिंह द्वारा बोली जा रही बातें स्क्रिप्टेड प्रतीत होती हैं। वीडियो में हमें लिपसिंक में भी कई जगह कमियां दिखाई देती हैं। साथ ही मुँह का हिस्सा बाकी शरीर की तुलना में धुंधला (Blurred) और विकृत (disfigured) नजर आता है। ऐसे में हमें इस वीडियो के AI से बने होने का शक हुआ। न्यूज़चेकर ने पहले भी इस प्रकार के वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जहाँ जानी-मानी शख्सियतों के डीपफेक वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावे वायरल हुए हैं। ऐसे अन्य फैक्टचेक यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ें।
अब हमने वायरल वीडियो में AI से की गई छेड़छाड़ की जांच के लिए इसे ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) को भेजा। डीपफेक एनालिसिस यूनिट ने इस वीडियो को ट्रूमीडिया, हिया और हाइव एआई के डीपफेक डिटेक्टर से जांचा। जांच के दौरान इस वीडियो के ऑडियो में AI की मदद से की गई हेरफेर के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं। जांच में पाया गया कि वीडियो में सिंथेटिक ऑडियो के इस्तेमाल के साथ-साथ AI का उपयोग कर फेस मैनीपुलेशन भी किया गया है।
ट्रूमीडिया को वीडियो में डीपफेक, फेस मैनीपुलेशन और आवाज में हेरफेर के पर्याप्त सबूत मिले हैं। साथ ही ट्रूमीडिया ने ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट को भी अत्यधिक संदिग्ध पाया है। डायबिटीज जैसी जटिल समस्या के उपचार के लिए ऐसे लुभावने विज्ञापन को तैयार किया गया है, जो 7-सेकंड की सरल विधि से डायबिटीज को हमेशा के लिए ठीक करने का दावा करता है। ट्रूमीडिया ने पाया कि इस वीडियो में इस्तेमाल की गई ऑडियो AI जेनरेटेड है। हिया ऑडियो डिटेक्टर को भी ऑडियो में AI जनरेटेड होने के पुख्ता संकेत मिले हैं। हिया ऑडियो डिटेक्टर के अनुसार, इस वीडियो की आवाज AI जनरेटेड है जो मात्र 1% ही ह्यूमन वॉइस से मेल खाती है। हाइव ने भी इस वीडियो को कई स्थान पर डीपफेक पाया है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि सात सेकंड के सरल घरेलू उपाय से डायबिटीज का उपचार श्वेता सिंह का वीडियो डीपफेक है।
पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर का इलाज बताते डॉक्टर नरेश त्रेहन का यह वीडियो डीपफेक है
Result: Altered Video
Sources
TrueMedia.
Hive AI.
Hiya Deepfake voice detector.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z