सोशल मीडिया पर हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हालाँकि, न्यूज़चेकर ने जांच में पाया कि ये तस्वीरें AI जनरेटेड हैं।
अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर बने एक फ़र्ज़ी एक्स अकाउंट ने हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बेटियाँ तहज़ीब में प्यारी लगती है, क्यों दोस्तो ? रमज़ान मुबारक।” (शत्रुघ्न सिन्हा सिन्हा का वास्तविक एक्स अकाउंट @ShatruganSinha है।) अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें शेयर की हैं। ऐसे पोस्ट्स का आर्काइव यहां और यहां देखें।

पढ़ें: क्या मैजिशियन कुलदीप मिश्रा लाइव टीवी पर नारियल हवा में उड़ाने का फ्रॉड करते पकड़े गए? यहाँ जानें सच
Fact Check/Verification
हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की वायरल तस्वीरों को गौर से देखने पर, तस्वीरों में करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे की बनावट चमकदार और बैकग्राउंड के धुंधलेपन से हमें इन तस्वीरों के AI जनरेटेड होने का शक होता है।
जांच के लिए हमने दोनों तस्वीरों को AI डिटेक्शन टूल्स पर चेक किया, जिससे पता चला कि हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें AI जनरेटेड हैं।
हाइव मॉडरेशन की मदद से इन तस्वीरों को जांचने पर पाया कि पहली तस्वीर के AI जनरेटेड होने की 98% संभावना है और दूसरी तस्वीर के AI जनरेटेड होने की संभावना 92.1% है।


AI जनरेटेड तस्वीर चेक करने वाले एक एक अन्य टूल साइटइंजन ने पहली तस्वीर के AI जनरेटेड होने की 92% संभावना जताई है और दूसरी तस्वीर के AI जनरेटेड होने की 99% संभावना जताई है।


अब हमने हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें WasItAI के जरिये भी जांची। इस वेबसाइट ने यह बताया कि येे तस्वीरें या इनका महत्वपूर्ण हिस्सा AI द्वारा बनाया गया है।


पढ़ें: संभल में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर मुस्लिमों द्वारा हमला करने का दावा फर्जी है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की ये तस्वीरें AI जनरेटेड हैं।
Sources
Hive Moderation Website
Sightengine Website
WasItAI Website