Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
टाइगर का रेस्क्यू करते हाथी का यह वीडियो सुमात्रा का है।
वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है।
बाढ़ से टाइगर का रेस्क्यू करते हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इंडोनेशिया के सुमात्रा में आई बाढ़ के दौरान एक हाथी ने पानी में फंसे बाघ की जान बचाई। यूज़र्स इस वीडियो को वास्तविक घटना बताकर शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें।
गौरतलब है कि हाल ही में इंडोनेशिया में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गई थी। इस आपदा के चलते कई इलाकों में भूस्खलन हुआ, बड़ी संख्या में लोगों की जान गई और कई लोग लापता हो गए। बाढ़ की वजह से कई गांव और शहर पानी में डूब गए और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा, जिसके चलते राहत व बचाव कार्यों को भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

टाइगर को बाढ़ के पानी से बचाते हाथी के वायरल वीडियो की जांच जांच के दौरान हमने वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में हाथी और टाइगर की मूवमेंट असामान्य लगती है, वहीं पानी और जानवरों की बनावट भी प्राकृतिक नहीं दिखाई देती।
इसके बाद हमने वायरल दावे से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। यदि सुमात्रा में बाढ़ के दौरान हाथी द्वारा बाघ को बचाने जैसी असाधारण घटना हुई होती, तो यह एक बड़ी खबर बनती।
वीडियो को WasitAI, AIorNot और Hive Moderation जैसे AI-डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांचा। टूल्स के विश्लेषण में यह सामने आया कि वीडियो के AI-जनरेटेड होने की संभावना बहुत अधिक है।
पढ़ें- बाढ़ से कुत्ते का रेस्क्यू करते हाथी का यह वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है


Hive Moderation टूल के विश्लेषण में पता चला कि यह वीडियो लगभग 98 प्रतिशत तक AI निर्मित है।

हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि टाइगर का रेस्क्यू करते हाथी का यह वायरल वीडियो सुमात्रा का नहीं, बल्कि AI जेनरेटेड है।
Sources
WasiitAI
AiorNot
Hive Moderation
Runjay Kumar
December 17, 2025
Runjay Kumar
December 15, 2025
JP Tripathi
December 17, 2025