Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
राम सेतु को पानी के भीतर से दिखाते गोताखोरों का वीडियो.
यह वीडियो AI जनरेटेड है.
रामायण में राम सेतु का ज़िक्र किया गया है. राम सेतु भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाला पुल है, जिसका हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान है. राम सेतु को भगवान राम की भक्ति, सेवा और सामर्थ्य का प्रतीक माना जाता है. यह भारत और श्रीलंका के बीच सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (एक्स) पर राम सेतु का बताकर एक मिनट का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में कई गोताखोर पानी के भीतर तैरते दिख रहे हैं. इस वीडियो में पानी के भीतर कई रहस्यमयी दृश्य दिखाई दे रहा है. यहां पानी के भीतर कई पत्थर, शिलालेख और डूबी हुई एक इमारत दिख रही है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो राम सेतु का है, जहां गोताखोर खोजबीन कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “स्कूबा ड्राइवर्स ने राम सेतु को नजदीक से एक्सप्लोर किया…! जय जय सिया राम.”

गोताखोरों द्वारा राम सेतु की जांच किए जाने के दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले ‘स्कूबा डाइवर्स ने राम सेतु के पास खोजबीन किया’ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें इससे सम्बंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से भी सर्च किया, लेकिन हमें इससे जुड़ी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली.
वीडियो को गौर से देखने पर हमें यह शक हुआ कि ये वीडियो AI जनरेटेड हो सकता है. इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रम्स को ओपन AI डिटेक्शन टूल wasitai.com और hivemoderation.com की मदद से जांचा.
AI डिटेक्शन टूल wasitai.com की जांच रिपोर्ट में पता चला कि यह वीडियो या इस वीडियो का हिस्सा AI जनरेटेड है.

hivemoderation.com ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के ये दो कीफ्रेम क्रमशः 98.5 और 87.1 प्रतिशत तक
AI जेरनेटेड हैं.


इन दोनों टूल की जांच परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो असल नहीं बल्कि AI द्वारा बनाया गया है.
इसके बाद वायरल वीडियो के असल क्रिएटर का पता लगाने के लिए हमने इस वीडियो को गौर से देखा. वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें एक इंस्टाग्राम वीडियो मिला. इस वीडियो को जूम करके देखने पर हमें वायरल वीडियो पर लगा एक वाटरमार्क दिखा.
पढ़ें…. क्या योगी आदित्यनाथ ने मुख़्तार अब्बास नकवी के घर जाकर दी ईद की बधाई?
इस वाटरमार्क पर “bharathfx” लिखा है. इंटरनेट पर इस नाम को सर्च करने पर हमें इस नाम से बना एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसके बायो में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह एक डिजिटल क्रिएटर का अकाउंट है. इस अकाउंट पर 27 मार्च, 2025 को अपलोड किया गया वह वीडियो मिला, जो अभी रामसेतु का बताकर वायरल है. इसके साथ यह भी जानकारी दी गई है कि यह वीडियो AI जेनरेटेड है.

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि राम सेतु को पानी के भीतर से दिखाते गोताखोरों का यह वीडियो AI जेनरेटेड है.
Sources
Analysis by wasitai.com
Analysis by hivemoderation.com
Instagram Post by Bharath FX.