Claim
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने नतमस्तक होते नरेंद्र मोदी की तस्वीर।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: समुद्र से भगवान राम का धनुष मिलने के दावे से वायरल हुआ वीडियो AI जनरेटेड है
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘डोनाल्ड ट्रंप के सामने नतमस्तक हुए नरेंद्र मोदी’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें इस दावे की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
अब हमने वायरल तस्वीर को गौर से देखा। तस्वीर को देखने पर नीचे दाईं तरफ मेटा एआई का लोगों नजर आता है। इसके अलावा, तस्वीर में सामान्य की तुलना में अत्यधिक चमक दिख रही है। जिससे हमें इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने का शक हुआ।
जांच में आगे हमने इस तस्वीर को विभिन्न AI डिटेक्टिंग टूल्स के जरिये जांचा। जांच में पाया गया कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
Was It AI और AI or NOT टूल्स से जांच के दौरान पाया गया कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है।


जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं डोनाल्ड ट्रम्प के सामने नतमस्तक होते नरेंद्र मोदी की यह वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है।
Sources
Was It AI
AI or NOT