Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
महाराष्ट्र के एक फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के बाहर बैठे शख्स पर बाघ के हमले का वीडियो.
यह दावा गलत है. वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है.
एक व्यक्ति पर हमला करते बाघ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी स्थित चंद्रपुर के एक फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के बाहर बैठे एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि पेड़ पौधों से घिरे किसी घर के बाहर एक बुजुर्ग कुर्सी पर बैठे हुए हैं, तभी सामने से एक बाघ आकर उनपर हमला करता है और उन्हें जबड़े में पकड़कर वहां से उठा ले जाता है. इस वीडियो को सच्ची घटना का बताते हुए शेयर किया जा रहा है, और लोगों को जंगली जानवरों से सर्तक रहने की अपील की जा रही है.
एक्स और फेसबुक पर शेयर किए गए इन पोस्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.

महाराष्ट्र में व्यक्ति पर हमला करते बाघ के वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने “महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया” कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया. इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि हालिया दिनों में चंद्रपुर जिले के चिमूर तहसील में बाघ के हमले से एक किसान और तीन बैलों की मौत हो गई थी. हालांकि, इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद नहीं है. हमें अपनी जांच के दौरान ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल वीडियो वाली घटना का जिक्र किया गया हो.
न्यूजचेकर ने हालिया दिनों में कई ऐसे वीडियो की जांच की है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाए गए थे. इस वीडियो के बारे में कोई प्रमाणिक साक्ष्य नहीं मिलने के कारण हमें यह शक हुआ कि ये वीडियो भी एडिटेड या फिर AI जेनरेटेड हो सकता है. वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इसमें कुछ विसंगतियां नजर आईं। जैसे, CCTV कैमरे में ऑडियो का रिकार्ड होना, हमला करने से पहले व्यक्ति बाघ से बचने के लिए अगल-बगल या पीछे भागने के बजाय उसके सामने भागता है. इसके अलावा, जब बाघ शख्स पर हमला करने के बाद उसे उठाकर भागता है, उस दौरान शख्स का शरीर पूरी तरह से हवा में उड़ता दिख रहा है.
इसलिए हमने इस वीडिया को एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation और Sightengine पर जांचा. Hive Moderation के अनुसार, इस वीडियो के AI जेनरेटेड होने की संभावना 97.6 प्रतिशत है. Sightengine ने इस वीडियो के एक कीफ्रेम को 90 प्रतिशत तक AI जेनेरेटेड बताया.


वायरल दावे से जुड़े साक्ष्यों को खंगालने के दौरान हमें PIB Maharashtra का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो असल CCTV रिकॉर्डिंग का नहीं, बल्कि AI जेनरेटेड है. महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी, चंद्रपुर में ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है. इसके अलावा, IFS अधिकारी परवीन कासवान ने भी इस वीडिया को AI जेनरेटेड बताया है. उन्होंने चंद्रपुर सर्कल के चीफ फॉरेस्ट कंसर्वेटर, आर.एम. रामानुजम का एक प्रेस नोट शेयर किया है, जिसमें यह लिखा गया है कि चंद्रपुर क्षेत्र के ब्रह्मपुरी वन डिवीजन में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
पढ़ें- बैल के हमले से बच्चे को बचाती गाय का वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है

हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ द्वारा एक व्यक्ति पर हमला किए जाने का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो AI जेनरेटेड है.
Sources
Analysis by Hive Moderation
Analysis by Sightengine
X Post by PIB Maharashtra
Press Note by Chief Forest Conservator, Chandrapur
JP Tripathi
November 26, 2025
JP Tripathi
November 24, 2025
Raushan Thakur
November 18, 2025