Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
Claim: COVID -19 से संक्रमित 500 से अधिक मुस्लिम, कोरोनवायरस को फैलाने की सुनियोजित साजिश के साथ गाँवों और शहरों में घूम रहे हैं।
जानिए क्या है वायरल दावा- दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ में तब्लीगी जमात में शामिल हुए भारी संख्या में लोगों के एक साथ पाए जाने के बाद पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल बन गया। देश के कोने-कोने से रोजाना तब्लीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर तब्लीगी जमात से जुड़े दावों में भी वृद्धि हो रही है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत भारत में कोरोनावायरस फ़ैलाने के लिए 500 संक्रमित मुस्लिमों को भिखारियों और फल विक्रेता के भेष में भारत के कई गॉंवों और शहरों में भेजा गया है। साथ ही स्क्रीनशॉट में अपील की गयी है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें और इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Verification:
Newschecker के एक पाठक ने वायरल स्क्रीनशॉट को whatsaap पर भेज कर इसकी प्रमाणिकता जाँचने को कहा है।

स्क्रीनशॉट में लिखे संदेश को पढ़कर ऐसा लगता है कि जैसे इसे सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए शेयर किया जा रहा है। इसलिए स्क्रीनशॉट का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान हमने कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से ख़बर को गूगल पर खोजा। लेकिन वायरल दावे से संबंधित कोई खबर सामने नहीं आई।

खोज के दौरान हमें पंजाब सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट प्राप्त हुआ जहां पंजाब सरकार द्वारा अंग्रेजी भाषा में ट्वीट कर बताया गया है कि कुछ लोग वायरस को एक विशेष धर्म और संप्रदाय से जोड़कर अफ़वाह फैला रहे हैं। जिसपर पंजाब सरकार लोगों से आग्रह करती है कि अगर ऐसा कोई संदेश किसी को प्राप्त होता है, तो कृपया उसकी रिपोर्ट करें और उस संदेश को आगे कहीं भी शेयर न करें।
https://twitter.com/PunjabGovtIndia/status/1246738683316834305
इसके साथ ही वायरल स्क्रीनशॉट का सच जानने के लिए Newschecker ने पंजाब पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से संपर्क कर इसकी प्रमाणिकता जाँचने को कहा। जिसपर पंजाब पुलिस ने रिप्लाई करते हुए बताया कि वायरल स्क्रीनशॉट गलत है और इस गलत खबर से निपटने के लिए स्क्रीनशॉट को उनकी स्पेशल टीम को भेज दिया गया है“।
The image sent by you is a Fake News and has been sent to the special team dealing with Fake News.
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) April 5, 2020
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से मिले तथ्यों से साफ होता है कि स्क्रीनशॉट में किया गया दावा; COVID- 19 से संक्रमित 500 से अधिक मुसलमान सुनियोजित साजिश के तहत गाँवों और शहरों में घूम रहे हैं, गलत है।
Tools Used
Result- Fabricated
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Nupendra Singh
February 14, 2020
Nupendra Singh
February 19, 2020
Nupendra Singh
March 9, 2020