कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्म स्टार सलमान खान ने देश को 200 एम्बुलेंस दी हैं।
कोरोना वायरस की वजह से जहाँ एक तरफ पूरा देश थम सा गया है तो वहीं कई दानवीर भी देश के लोगों की मदद के लिए सामने आये हैं। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर सहित तमाम कारोबारी घरानों ने खुलकर देश की आर्थिक मदद की है। इसी बीच एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। शेयरचैट पर शेयर की गई इस क्लिप के कैप्शन में दावा किया गया है कि बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने कोरोना से लड़ने के लिए देश को 200 एम्बुलेंस प्रदान की है।
फैक्ट चेक:
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जहाँ डॉक्टर्स से लेकर जरूरी सेवा प्रदाताओं ने दिन रात एक कर दिया है तो वहीं इन दिनों सोशल मीडिया में फेक ख़बरों का भी अम्बार लगा हुआ है। इन दिनों देश में 3 मई तक का सम्पूर्ण लॉकडाउन है तो वहीं आम जनता को कोई तकलीफ ना हो इसका भी ख़याल सरकार ने बखूबी रखा है। लॉकडाउन के बीच सलमान द्वारा देश को 200 एम्बुलेंस देने वाले दावे की पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान सलमान खान को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयी।
खोज के दौरान NDTV द्वारा प्रकाशित एक लेख से पता चला कि सलमान खान का कोरोना को लेकर दिया गया एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इस सन्देश में सलमान ने कोरोना वारियर्स को सन्देश देते हुए कहा “पहले तो उन सबको थैंक्यू कहना चाहूंगा जो पुलिस में और हेल्थ में काम कर रहे हैं और अपना समय कोरोना को दे रहे हैं। आप सभी का धन्यवाद।”
कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा पूरे देश पर मंडरा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संदेश में रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) लगाने की अपील की है. अब हाल ही में कोरोनावायरस पर बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) ने जनता से अपील की है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कुछ अन्य कीवर्ड्स के माध्यम से यह खोजने का प्रयास किया कि कोरोना से लड़ाई में देश को सलमान ने क्या सहायता की है। इस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स देखने को मिली।
पत्रिका द्वारा प्रकाशित लेख के मुताबिक सलमान खान ने 25000 गरीब परिवारों के भोजन की व्यवस्था करने के साथ गरीबों के अकाउंट नंबर भी मांगे थे।
अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का दान दिया। इसके बाद बॉलीवुड के अन्य स्टार्स से दान की अपील की जाने लगी। खासतौर पर सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान से लोग दान के सहयोग की जानकारी मांगी जाने लगी।
NDTV की खबर के मुताबिक़ सलमान खान ने 25000 मजदूरों को खाना खिलाने के अलावा महिलाओं की मदद का भी बीड़ा उठाया है।
वायरल दावे की अबतक की गई पड़ताल में यह साफ़ नहीं हो पाया कि सलमान खान ने 200 एम्बुलेंस दान की है। कुछ अन्य कीवर्ड्स के माध्यम से खोजने पर एक यूट्यूब लिंक हाथ लगा जिसमें वायरल वीडियो की एक झलक दिखाई पड़ गई।
https://www.youtube.com/watch?v=QrOgEEwXe4k
Bollywood Spy नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड एम्बुलेंस की तस्वीर वायरल क्लिप की एम्बुलेंस से एकदम मैच करती है। वीडियो को पूरा देखने पर पता चला कि सलमान खान द्वारा संचालित एक फॉउंडेशन Being Human ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक एम्बुलेंस दान की है। इस यूट्यूब चैनल की बात करें तो यह एक वेरिफाइड चैनल है और इसके करीब 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर भी हैं। यह चैनल बॉलीवुड की ख़बरों को प्रमुखता से प्रसारित करता है।
एम्बुलेंस पर छपे मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। खोज के दौरान कई टूल्स के माध्यम से खोजने पर यह पता चला कि सलमान खान के फाउंडेशन ने महज एक एम्बुलेंस दान की है। सलमान द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 200 एम्बुलेंस देने का दावा भ्रामक है।
Tools Used
inVID
Google Reverse Image
Snipping
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: check this @newschecker.in