Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
तमिलनाडु के कुन्नूर में चलती एंबुलेंस से स्ट्रेचर समेत सड़क पर गिर गया मरीज.
यह दावा गलत है. वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 15 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप वायरल है. इस वीडियो में एंबुलेंस से एक मरीज स्ट्रैचर समेत सड़क पर गिरता दिख रहा है. वायरल वीडियो को तमिलनाडु के कुन्नूर की घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.
एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “तमिलनाडु के कून्नूर में दिल दहला देने वाला वाकया, एम्बुलेंस का दरवाज़ा खुला और मरीज़ स्ट्रेचर समेत सड़क पर गिर गया लेकिन ड्राइवर को ज़रा भी खबर नहीं हुई, वो आगे बढ़ता रहा ज़िंदगी बचाने वाली गाड़ी ही लापरवाही की मिसाल बन गई”
इस पोस्ट को कई अन्य एक्स यूजर्स ने भी शेयर किया है. जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.

तमिलनाडु के कुन्नूर में एक चलती एंबुलेंस से स्ट्रेचर समेत मरीज के गिरने की इस घटना के वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले हमने इसे ध्यान से देखा. अपनी शुरुआती जांच में हमने ये पाया कि इस वीडियो में कही भी तमिलनाडु से जुड़े किसी जगह का नाम नहीं दिख रहा है. इसके अलावा हमने यह भी पाया कि वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रही आवाज तमिलनाडु की स्थानीय भाषा तमिल नहीं बल्कि कोई अन्य भाषा है. इसके अतिरिक्त हमने यह भी पाया कि वीडियो में लगभग 5 सेकेंड के बाद सड़क के पास लगे एक साइन बोर्ड पर Toa Baja और Salida आदि जगहों के नाम लिखे हुए हैं.

जगह के बारे सर्च करने पर हमने पाया कि Toa Baja नामक जगह अमेरिका के Puerto Rico में स्थित है.

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने यह भी पाया कि इसमें ‘AI Criolla PR’ लिखा एक वॉटरमार्क लगा है. इंटरनेट पर कीवर्ड की मदद से इसके बारे में सर्च करने पर हमें ये पता चला कि ये एक AI डिजिटल क्रिएटर है. सोशल मीडिया पर इसका नाम Aicriollapr है। हमें अपनी पड़ताल के दौरान इस क्रिएटर के इंस्टाग्राम पर प्रकाशित किया गया वायरल वीडियो मिला. इस वीडियो के कैप्शन में क्रिएटर ने जो लिखा है उसका अंग्रेजी अनुवाद है, “When the ambulance goes in such a hurry in Puerto Rico and they even forget the patient… Watch the video, stunning images”.
हमें अपनी पड़ताल में इस सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह के कई अन्य AI-जनरेटेड वीडियो भी मिले. जिन्हे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स की एआई टूल्स Hive Moderation, SightEngine और WasItAI, पर जांच की. इन दोनों टूल्स ने अपने विश्लेषण में यह पाया कि यह वीडियो AI जेनरेटेड है. इनकी जांच परिणाम को आप नीचे देख सकते हैं.


इस तरह हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि कुन्नूर में एक चलती एंबुलेंस से मरीज़ के गिरने का बताकर वायरल हुआ ये वीडियो किसी असल घटना का नहीं बल्कि AI जेनरेटेड है.
Our Sources
Instagram post, Nebulo Ivan Velez, dated November 03, 2025
Analysis by Hive Moderation
Analysis by WasItAI
Analysis by SightEngine
Self analysis
JP Tripathi
December 3, 2025
JP Tripathi
November 29, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025