Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
Claim-
इटली के डॉक्टर दंपति ने दिन-रात मेहनत कर 134 कोरोनावायरस के मरीज़ों की जान बचाई लेकिन बदकिस्मती से 8वें दिन वह खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये और 1 घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गयी।
जानिए क्या है वायरल दावा-
कोरोना वायरस से चलते इटली में अब तक 6 हज़ार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है तो वहीं 60 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। इटली की यह स्थिति देख कर पूरी दुनिया के लोग अब सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए तरह-तरह के संदेश शेयर कर रहे हैं। इसी दौरान एक दंपति के गले लगने वाली तस्वीर को इटली का डॉक्टर बताकर सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।
Verification-
कोरोना वायरस ने चीन के बाद अपना कहर सबसे ज्यादा इटली में बरपाया है। जहां एक तरफ वायरस के चलते इटली में रोजाना सैकड़ों मौतें हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ हज़ारों की संख्या में लोग वायरस के संक्रमण से पीड़ित होते जा रहे हैं। इटली का यह दर्दनाक मंजर देखकर दुनिया भर के लोग परेशान हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक दंपत्ति की तस्वीर शेयर कर इसे इटली के डॉक्टर होने का दावा किया जा रहा है। दावा है कि इस दंपति ने दिन-रात मेहनत कर 134 कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज़ों की जान बचाई लेकिन बदकिस्मती से 8वें दिन वह खुद वायरस से संक्रमित हो गए और 1 घंटे बाद अपनी जान गँवा बैठे। दावे को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है।
इटली के यह दोनों पति पत्नी डॉ है और दोनों ने दिन रात लग कर 134 मरोजो को बचाया!
लेकिन खुद 8 वे दिन कोरोना वायरस से बीमार हो गए और अलग अलग कमरे में शिफ्ट कर दिए गए!
जब दोनों मिया बीवी डाक्टर को लगा कि हम बच नहीं पाएंगे!
दोनों हॉस्पिटल के लांज में,खड़े होकर मुहब्बत भरी नज़रों से pic.twitter.com/zslbPb9Bsq— गौरव विजयपाल!! (@GauravVijaypal) March 23, 2020
इटली के यह दोनों पति पत्नी डॉ है और दोनों ने दिन रात लग कर 134 मरोजो को बचाया
लेकिन खुद 8 वे दिन कोरोना वायरस से बीमार हो गए और अलग अलग कमरे में शिफ्ट कर दिए गए
जब दोनों मिया बीवी डाक्टर को लगा कि हम बच नहीं पाएंगेदोनों हॉस्पिटल के लांज में,खड़े होकर मुहब्बत भरी नज़रों से एक pic.twitter.com/bq7zGGcTbj
— ALOK|آلوک (@ALOKdelhi6) March 23, 2020
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें Fox Business, Chicago Tribune और Boston Globe नामक वेबसाइट पर प्रकाशित लेखों में दंपति की वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। इन लेखों के मुताबिक तस्वीर को स्पेन के बैरसेलोना हवाई अड्डे पर दर्शाया गया था जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक अमेरिका से यूरोप की सारी यात्राओं पर रोक लगा दी थी। लेख में प्रकाशित तस्वीर का श्रेय एक ‘एमीलिओ मोरेनटी’ नामक व्यक्ति को दिया गया है जो एक समाचार एजेंसी Associate press के लिए काम करते हैं।
Chicago Tribune
Boston Globe
Fox Business
इसके बाद हमने Associate Press की वेबसाइट को खंगाला। इस दौरान हमें तस्वीर 12 मार्च 2020 को वेबसाइट पर प्रकाशित प्राप्त हुई।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने पर पता चला कि वायरल हो रही दंपति की तस्वीर इटली के डॉक्टर की नहीं है बल्कि एक साधारण दंपति की है जिनकी तस्वीर स्पेन के हवाई अड्डे पर क्लिक की गयी थी ।
Tools Used
Google Search
Reverse Image Search
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Nupendra Singh
February 14, 2020
Nupendra Singh
February 19, 2020
Nupendra Singh
March 9, 2020