Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूपी में 23 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

Fact
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूपी में 23 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रहने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने ’23 जनवरी तक यूपी में स्कूल बंद रहेंगे ABP News’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा। हमें ABP News द्वारा 16 जनवरी, 2022 को प्रकाशित एक लेख तथा यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ.

ABP News द्वारा प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 23 जनवरी, 2022 तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया था.
वायरल वीडियो को लेकर ABP News द्वारा 16 जनवरी, 2022 को प्रकाशित लेख की सहायता से हमने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय द्वारा संचालित ट्विटर पेज द्वारा 15 जनवरी, 2022 से लेकर 17 जनवरी, 2022 के बीच शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें CM Office, GoUP द्वारा 16 जनवरी, 2022 को शेयर किए गए एक ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 23 जनवरी, 2022 तक यूपी के स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश देने की जानकारी मिली.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूपी में 23 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रहने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 जनवरी, 2022 को यह आदेश दिया था.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube video and article published by ABP News on 16 January, 2022
Tweet shared by CM Office, GoUP on 16 January, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in