Claim
कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने देश में 72 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

Fact Check
यह दावा पूरी तरह से झूठा है. दुनियाभर में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते पीएम मोदी ने देशवासियों से सावधानी बरतने की अपील जरूर की है. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने 31 दिसंबर को एक हाईलेवल मीटिंग भी की थी. लेकिन देश में अभी तक लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई है. इस तरह की अभी तक कोई खबर नहीं आई है.
पीएम मोदी के जिस भाषण के वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है वो दो साल से ज्यादा पुराना है. वीडियो उस समय का है जब मोदी ने 24 मार्च 2020 को जनता को संबोधित करते हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषण की थी.
कुछ दिनों पहले भी इसी तरह का एक फर्जी दावा वायरल हुआ था, जिसमें रात 12 बजे से सात दिनों तक भारत बंद होने का दावा किया गया था. इस दावे को भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने फर्जी बताते हुए स्पष्ट किया था कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in