Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
Claim:
आंध्र प्रदेश में मुस्लिम युवकों द्वारा एक हिन्दू युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
Verification:
किसी भी घटना को लेकर अलग-अलग सोशल मीडिया यूजर्स का अलग-अलग नजरिया होता है. आज ही अपनी एक पड़ताल के माध्यम से हमने अपने पाठकों को बताया कि कैसे ढाका की एक तस्वीर को केरल का बताकर भ्रम तथा नफरत फैलाने का प्रयास किया गया. इसी क्रम में हमारे हेल्पलाइन नंबर पर एक और कथित साम्प्रदायिक दावा भेजकर हमसे उसका सच सामने लाने की अपील की गई.
वायरल व्हाट्सऐप मैसेज के साथ दो वीडियोज भी फॉरवर्ड किये जा रहें हैं. गौर से देखने पर पता चलता है कि दोनों वीडियो एक ही घटना से संबंधित हैं. सत्यता जानने के लिए हमने InVid नामक टूल की सहायता से वीडियो को की फ्रेम्स में विभाजित कर एक कीफ्रेम की सहायता से गूगल सर्च किया. गूगल सर्च में प्राप्त परिणामों से हमें यह पता चला कि घटना हाल फिलहाल में ही घटित हुई है.
साथ ही साथ हमें वीडियो में एक मोटरसाइकिल पर अंकित नंबर तथा कोड को देख कर यह भी पता चला कि घटना आंध्र प्रदेश की है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद हमें पता चला कि दक्षिणी हैदराबाद में इमरान खान नामक एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में पीड़ित की पहचान 22 वर्षीय इमरान खान के रूप में तथा अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद महताब खान उम्र 25 वर्ष, मोहम्मद तालिब खान उम्र 28 वर्ष, मोहम्मद अरबाज़ खान उम्र 19 वर्ष तथा मोहम्मद आमिर उम्र 19 वर्ष के रूप में की गई है.
इसी प्रकार हमें कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई जिनमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट को सही ठहराते हुए घटना का ठीक वैसा ही विवरण प्रस्तुत किया गया है जैसा कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है.
https://telanganatoday.com/hyderabad-youngster-stabbed-to-death-in-old-city
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ही प्रकाशित एक और रिपोर्ट में यह बताया गया है कि जायदाद के आपसी विवाद में एक ही पिता के द्वारा दो माताओं से पैदा हुए संतानों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद 25 वर्षीय इमरान खान की हत्या कर दी गई.
घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के दौरान हमें स्थानीय मीडिया चैनलों और समाचार पोर्टलों में प्रकाशित अनेक रिपोर्ट्स प्राप्त हुए.
गौरतलब है कि हमारी पड़ताल के दौरान प्राप्त सभी सबूत इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि पीड़ित और अभियुक्त दोनों एक ही धर्म के हैं और एक ही पिता की संतानें भी हैं. सौतेले भाइयों में जायदाद को लेकर चल रहा विवाद 25 वर्षीय इमरान खान की हत्या का कारण बना.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद हमने हैदराबाद पुलिस से भी बातचीत की. सबसे पहले हमने हैदराबाद साउथ जोन के डिप्टी कमिश्नर से बात की जहाँ हमें रेन बाजार के पुलिसकर्मियों का नंबर देकर उनसे बात करने की सलाह दी गई. तत्पश्चात हमसे बातचीत में रेन बाजार पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि पीड़ित और अभियुक्त दोनों एक ही धर्म से हैं और आपसी विवाद में इमरान की हत्या की गई है.
अतः हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि घटना में कोई साम्प्रदयिक एंगल नहीं है तथा पीड़ित और अभियुक्त दोनों ही मुस्लिम हैं.
Sources
Result: Misleading