प्रयागराज के महाकुंभ में देश दुनिया के लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। हर दिन रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने का सिलसिला जारी है। इस मेले को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें भी शेयर की जा रही हैं। एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि संगम में 100 फीट लंबा सांप निकला है। एक तस्वीर के जरिए यह दावा किया गया कि महाकुंभ मेले में अयूब नामक एक आतंकी पकड़ा गया है, जो साधु के वेश में लोगों के बीच घूम रहा था। बस में लगी आग का एक वीडियो वायरल होने लगा। दावा किया गया कि कानपुर में लगी बस की आग में 200 यात्रियों की मौत हो गई। दावा यह भी किया गया कि बिल गेट्स भी महाकुंभ में हिस्सा लेने प्रयागराज पहुंचे हैं। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे गलत साबित हुए।

क्या महाकुंभ में निकला 100 फीट लंबा सांप?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि महाकुंभ स्थित नदी में 100 फीट लंबा सांप निकला है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

महाकुंभ में आतंकी पकड़े जाने के नाम पर वायरल हुई यह तस्वीर AI जेनेरेटेड है
पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे एक साधु की तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि पकड़ा गया व्यक्ति अयूब नामक आतंकवादी है, जो महाकुंभ मेला परिसर में वेश बदलकर घूम रहा था। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

कानपुर में बस में आग लगने से 200 लोगों की मौत का दावा फर्जी
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि कानपुर में यात्रियों से भरी बस में आग लगने से 200 लोगों की मौत हो गई। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने महाकुंभ में हिस्सा लिया?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने महाकुंभ में हिस्सा लिया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

अजान देते व्यक्ति का वीडियो डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का नहीं है
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अज़ान दी गई। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z