Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
भारत में हलाल प्रमाणित आशीर्वाद आटा बेचा जा रहा है।
कंपनी ने इस दावे को फर्जी बताया है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और फेसबुक पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि भारत में हलाल प्रमाणित आशीर्वाद आटा बेचा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स आशीर्वाद आटा को बॉयकॉट करने की अपील भी कर रहे हैं। वायरल पोस्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है।
एक एक्स यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अगर आप आशीर्वाद का आटा खरीदकर अपने घर ला रहे हैं तो आप आतंकियों को फंडिंग कर रहे हैं , जी हां आशीर्वाद आटे को हलाल प्रमाणपत्र के साथ भारत में बेचा जा रहा है और इस हलाल प्रमाण पत्र के लिए जो धन वो इन संगठन को देगा वो भारत में हमारी बहन बेटियों माताओं का सिंदूर उजाड़ेगा, भारत में लव जेहाद, लैंड जेहाद, थूक जेहाद, जनसंख्या जेहाद, शिक्षा जेहाद, न्याययिक जेहाद, नौकरशाही जेहाद सहित गजवा ए हिंद फैलाने में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों को मजबूत करेगा। इसलिए अगर तनिक भी अपने धर्म अपने लोगों का सम्मान है तो आशीर्वाद आटे का पूर्ण बहिष्कार करें।”

भारत में हलाल प्रमाणित आशीर्वाद आटा बेचे जाने के दावे की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड्स की मदद से इसे बनाने वाली कंपनी के बारे में खोजा। इस दौरान पता चला कि इसे एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) द्वारा बनाया जाता है। यह ब्रांड 2002 में आईटीसी द्वारा लॉन्च किया गया था।
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर “हलाल प्रमाणित आशीर्वाद आटा ” कीवर्ड को सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे यह साबित हो सके कि हलाल प्रमाणित आशीर्वाद आटा भारत में बेचा जा रहा है।
वायरल दावे की जांच के दौरान हमें वायरल एक्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ITC Cares का जवाब मिला। ITC Cares ने इस पोस्ट को पूरी तरह से झूठा, त्रुटिपूर्ण और शरारतपूर्ण बताया है। ITC Cares ने अंग्रेजी में जो रिप्लाई किया है, उसका हिंदी अनुवाद है, “यह पोस्ट पूरी तरह से झूठा, त्रुटिपूर्ण और शरारतपूर्ण है। इस पोस्ट में शेयर किया गया पैक बहुत पुराना है जो भारत में कभी नहीं बेचा गया। यह केवल निर्यात योग्य पैक है और बाज़ार में कहीं भी हलाल लोगो वाला ऐसा कोई पैक उपलब्ध नहीं है। इसलिए हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस संदेश को प्रकाशित या प्रसारित न करें।”
पढ़ें- क्या नेपाल में लगे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे?

आशीर्वाद आटा के आधिकारिक वेबसाइट को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह ब्रांड अलग-अलग किस्म के आटे को भारतीय बाजार में बेचती है। हालांकि, इनमें कहीं भी हलाल प्रमाणित आटे का जिक्र नहीं है।
इसके अलावा, हमने आशीर्वाद आटे की वायरल तस्वीर को अमेज़न शॉपिंग ऐप पर बेचे जा रहे 5 KG के एक पैकेट से तुलना की। हमने अपनी जांच में पाया कि इस पैकेट पर हलाल का कोई लोगो नहीं बना हुआ है।

अपनी पड़ताल के दौरान हमें ITC Cares के आधिकारिक एक्स हैंडल से पिछले कुछ सालों में पोस्ट किए गए कई जवाब मिले। अप्रैल 2020 में ITC Cares ने ऐसे ही एक पोस्ट का जवाब देते हुए बताया था कि यह पैक निर्यात के लिए तैयार किया गया था, जिसे ऐसे देशों में बेचा जाता है, जहां कानून के अनुसार पैक पर हलाल लोगो का होना अनिवार्य है।
ITC Cares द्वारा अलग-अलग समय पर शेयर किए गए इन सोशल मीडिया पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि भारत में हलाल प्रमाणित आशीर्वाद आटा बेचे जाने का दावा फर्जी है।
Sources
X Post by ITC Cares
Aashirvaad and ITC Website