Authors
Claim
नमाज़ पढ़कर लौट रहे अब्दुल ने किन्नरों के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद किन्नरों ने उसे सबक सिखाया.
Fact
रफीकुल नामक उक्त व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार का कारण दो किन्नर समूहों के बीच निजी विवाद है. इस मामले में छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि नमाज पढ़कर आ रहे अब्दुल ने किन्नरों के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद किन्नरों ने उसे सबक सिखाया.
किन्नर समाज के लोगों से जुड़े तमाम दावे आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें कई बार किन्नर समाज के लोगों के साथ दुर्व्यवहार की बात कही जाती है तो वहीं कई बार किन्नर समाज के लोगों द्वारा दूसरों के साथ दुर्व्यवहार की बात भी सामने आती है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहें हैं कि नमाज़ पढ़कर आ रहे अब्दुल ने किन्नरों के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद किन्नरों ने उसे सबक सिखाया.
Fact Check/Verification
नमाज़ पढ़कर आ रहे अब्दुल द्वारा किन्नरों के साथ छेड़छाड़ के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘किन्नरों ने सिर मुंडवाया’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई, जिनमें मामले को उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का बताया है. इसके साथ ही मामले में छेड़छाड़ नहीं बल्कि किन्नरों के दो समूहों के बीच विवाद की जानकारी दी गई है.
दैनिक भास्कर, जागरण, द प्रिंट, हिंदुस्तान तथा ETV भारत द्वारा प्रकाशित लेखों के अनुसार एक किन्नर के घर काम करने वाले रफीकुल नामक व्यक्ति को किन्नरों के एक दूसरे गुट ने काम से वापस आते समय घेरकर मारपीट की और उनका मुंडन कर दिया. रफीकुल के अनुसार उनपर किन्नर बनाने का दबाव बनाया गया और बाद में उनके ऊपर मूत्र भी डाला गया. मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपियों की पहचान किन्नर लाली, ऋचा, करीना, असीम तथा पवन के रूप में हुई है.
उपरोक्त लेखों से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने कासगंज पुलिस का ट्विटर अकाउंट खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें कासगंज पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के जवाब में शेयर किए गए कई ट्वीट्स प्राप्त हुए. कासगंज पुलिस ने भी पूरे मामले में पीड़ित द्वारा छेड़छाड़ करने जैसी कोई जानकारी नहीं दी है.
कासगंज पुलिस के ट्वीट के साथ शेयर की गई विज्ञप्ति कुछ इस प्रकार है,
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि नमाज़ पढ़कर आ रहे अब्दुल द्वारा किन्नरों के साथ छेड़छाड़ के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में रफीकुल नामक व्यक्ति राधा किन्नर के घर रहकर खाना बनाने का कार्य करता है. काम से वापस आते समय किन्नरों के एक दूसरे गुट ने रफीकुल के साथ दुर्व्यवहार किया था.
Result: Partly False
Our Sources
Media reports
Tweets shared by Kasganj Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in