सोशल मीडिया पर एक बुज़ुर्ग व्यक्ति और एक युवती की दो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया में शकील नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत के पांच दिन बाद ही अपनी बहू से शादी कर ली.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल दावा ग़लत है. ये तस्वीरें 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद हैं.
एक्स पर एक यूज़र ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “यूपी के देवरिया के रहने वाले मो. शकील के दरियादिली के चर्चे हैं. शकील का बेटा 5 दिन पहले ही इस दुनिया को छोड़कर 72 हूरों की खोज खोजने चल बसा था। पर मो.शकील ने एक पल भी बहू को उसके शौहर की कमी नहीं खलने दी और अपनी ही बहू के साथ निकाह कर लिया.”

ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
Fact Check/Verification
उत्तर प्रदेश के देवरिया में शकील नामक एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा बेटे की मृत्यु के बाद अपनी बहू से शादी करने के दावे से शेयर की गई तस्वीरों को हमने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए खोजा. इस दौरान हमें 2017 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें ये तस्वीरें मौजूद हैं.
दैनिक भास्कर और भास्कर समूह के दिव्य मराठी की 6 नवंबर, 2017 की रिपोर्ट में हमें वायरल तस्वीरों में से एक तस्वीर मिली. रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह तस्वीर असम के बिजनेसमैन राजेश कुमार हिमतसिंका की है. राजेश कुमार ‘हिमतसिंका ऑटो एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़, यह तस्वीर 2017 में भी वायरल हुई थी, जब राजेश कुमार ने अपनी पत्नी के देहांत के बाद अपने से लगभग 40–45 साल छोटी लड़की से शादी की थी.
वायरल हो रही दूसरी तस्वीर हमें 2018 की ‘पत्रिका’ की एक रिपोर्ट में मिली, जिसमें बुज़ुर्ग व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार हिमतसिंका के रूप में की गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि राजेश कुमार 70 वर्ष के हैं और उन्होंने 27 वर्ष की एक लड़की से शादी की थी. इसके बाद इंटरनेट पर उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा सके कि दोनों की शादी कब और कहां हुई.
बता दें कि 2019 में असम के अम्सोई चाय बागान में एक महिला को गोली मारने की घटना के संबंध में उत्तरी गुवाहाटी पुलिस ने व्यवसायी राजेश हिमतसिंका और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया था.
इसके अलावा, ये तस्वीरें कई अन्य रिपोर्टों में भी मौजूद हैं. इनमें से किसी में भी बुज़ुर्ग व्यक्ति की पहचान मुस्लिम के रूप में नहीं की गई है.
उत्तर प्रदेश के देवरिया में किसी मुस्लिम व्यक्ति द्वारा अपनी बहू से शादी करने की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट हमें नहीं मिली. हालांकि, जून 2025 में प्रदेश के ही रामपुर से एक मामला सामने आया था, जहां शकील नाम के एक 55 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने बेटे की 22 वर्षीय मंगेतर से शादी कर ली थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, लड़की की पहले ही उसके बेटे से सगाई हो चुकी थी.

गौर करने वाली बात यह भी है कि रामपुर मामले पर एनडीटीवी की रिपोर्ट में मौजूद शकील की तस्वीर वायरल तस्वीरों से बिल्कुल मेल नहीं खाती.
Conclusion
हमारी अब तक की जांच में साफ़ हो जाता है कि वायरल तस्वीरें कम से कम 2017 से ऑनलाइन मौजूद हैं. इन तस्वीरों में असम के बिज़नेसमैन राजेश कुमार हिमतसिंका हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी के निधन के बाद दोबारा शादी की थी.
Sources
Dainik Bhaskar report, Nov 6, 2017
Divya Marathi report, Nov 6, 2017
Patrika report, August 12, 2018
HJ News, Youtube Video, 2017
NDTV News report