बुधवार, अप्रैल 24, 2024
बुधवार, अप्रैल 24, 2024

होमFact Checkक्या ABP News ने मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव का किया सर्वे?...

क्या ABP News ने मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव का किया सर्वे? वायरल हुआ दो साल पुराना सर्वे

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव का नतीजा 10 नवंबर को आना है। ऐसे में फेसबुक पर हिंदी न्यूज़ चैनल ABP News का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि एबीपी के सर्वे में बीजेपी मध्य प्रदेश उपचुनावों में हारती हुई नज़र आ रही है।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=3509553125800903&id=100002387519000

वायरल पोस्ट को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

28 सीटों पर हुए उपचुनाव का नतीजा 10 नवंबर को आना है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

Fact Checking/Verification

मध्य प्रदेश उपचुनावों के नतीज़ों को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

28 सीटों पर हुए उपचुनाव का नतीजा 10 नवंबर को आना है।

पड़ताल के दौरान हमें ABP News के आधिकारिक चैनल पर 8 दिसंबर 2018 को अपलोड की गई वीडियो मिली। यह वीडियो को देखने पर 2 मिनट 50 सेकंड पर वायरल स्क्रीनशॉट वाले हिस्से को देखा जा सकता है।

28 सीटों पर हुए उपचुनाव का नतीजा 10 नवंबर को आना है।

नीचे एबीपी न्यूज़ के पूरे वीडियो को देखा जा सकता है।  

पड़ताल के दौरान हमें 7 दिसंबर 2018 को ABP News द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट में भी बताया गया है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार की बात कही गई है।

बीजेपी के हाथ से गया मध्य प्रदेश- सर्वे”

ABP न्यूज़ हिंदी द्वारा 7 दिसंबर 2018 को किए गए ट्वीट को नीचे देखा जा सकता है जिसमें वायरल स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया गया था।

दैनिक भास्कर और नई दुनिया द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुसार 3 नवंबर 2020 से 7 नवंबर शाम 6.30 बजे तक किसी भी तरह का कोई एग्जिट पोल या सर्वे नहीं दिखाया जाएगा।

बीजेपी के हाथ से गया मध्य प्रदेश- सर्वे”

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि एबीपी न्यूज़ का वायरल हो रहा सर्वे दो साल पुराना है। इस सर्वे का मध्य प्रदेश के हालिया उपचुनावों से कोई लेना-देना नहीं है।

Result: False


Our Sources

ABP News https://www.abplive.com/india-news/madhya-pradesh-mp-assembly-election-exit-polls-live-updates-and-mp-vidhan-sabha-election-exit-polls-live-news-updates-1025820

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=PyOxm6dHNHM&feature=emb_title

Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/raisen/news/exit-poll-ban-from-november-3-to-7-127817868.html

Twitter https://twitter.com/abpnewshindi/status/1071021531856158721


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular