:
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर की एक रैली में उपस्थित लोगों से जब यह पूछा कि शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ में बेहतर कौन है तो सबने एक सुर में कहा कमलनाथ.
इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी यही वीडियो शेयर किया.
यूं तो राजनीति में जनता और नेता दोनों ही किसी के स्थायी समर्थक या आलोचक नहीं होते। लेकिन फिर भी कई दफा ऐसा देखने को मिला है जब पार्टी कार्यकर्ता अपने नेताओं से क्षुब्ध होकर उनके खिलाफ लामबंद हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही दावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया. दावे में ट्वीट के साथ एक वीडियो भी अपलोड किया गया जिसमे शिवराज सिंह चौहान अपनी एक रैली में उपस्थित लोगों से सवाल पूछते हैं और फिर उपस्थित लोग उस सवाल का जवाब देते हैं. लोगों द्वारा शिवराज सिंह चौहान को दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस ने यह दावा किया कि मंदसौर उप चुनाव के दरम्यान जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में किये गए कामों और कमलनाथ के शासनकाल में हुए कामों का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से उपस्थित भीड़ से यह पूछा कि दोनों में बेहतर काम किसने किया है तो भीड़ ने कमलनाथ का नाम लिया.
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हाल ही में उप चुनाव की घोषणा हुई है जिसके बाद सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम से जीत की जुगत में लग गए हैं. चूंकि मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा पोस्ट किये गए ट्वीट में वीडियो को हाल ही में आयोजित मंदसौर रैली का बताया गया इसलिए हमने वीडियो को InVid की सहायता से की फ्रेम्स में ना तोड़ते हुए सीधा बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई या शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो को ढूंढना शुरू किया. शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि शिवराज सिंह चौहान 20 सितम्बर को मंदसौर जिले के सीतामऊ (सुवासरा) में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
उपरोक्त जानकारी के आधार पर जब हमने शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगाला तब हमें उक्त कार्यक्रम का पूरा वीडियो प्राप्त हुआ.
लगभग 1 घंटे के इस वीडियो को पूरा देखने पर हमें यह पता चला कि वीडियो ख़त्म होने के कुछ मिनट पहले शिवराज सिंह चौहान उपस्थित भीड़ से सवालिया अंदाज में बातें करते हैं.
वीडियो में 58 मिनट 55 सेकंड पर शिवराज सिंह चौहान को कहते सुना जा सकता है कि “… हरदीप ने अच्छा किया लेकिन हमने भी हरदीप के लिए अच्छा किया… हमने मंत्री बनाकर भेज दिया हरदीप डंग को. ये भारतीय जनता पार्टी है… इनसे कहा ठीक है तुमने विधायकी छोड़ी है हम मंत्री बनाते हैं… और एक दूसरा सवाल और बताओ कमलनाथ अच्छा है कि शिवराज सिंह चौहान अच्छा है मुख्यमंत्री के रूप में? अरे जोर से बताओ शिवराज कि कमलनाथ?”
इसके जवाब में उपस्थित भीड़ ‘शिवराज’ कहती है. दरअसल इसी हिस्से को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एडिट करके भीड़ द्वारा शिवराज कहे जाने को ‘कमलनाथ’ बना दिया है.
इसके अलावा हमें भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला जिसमे मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा शेयर किये गए वीडियो में भीड़ द्वारा ‘कमलनाथ’ चिल्लाये जाने को एडिट कर डाली गई आवाज बताया गया है.
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मीडिया से बात करते हुए इस वीडियो को फर्जी बताया है.
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रैली में लोगों ने कमलनाथ को उनसे बेहतर मुख्यमंत्री नहीं बताया. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने शिवराज सिंह चौहान के मंदसौर रैली के वीडियो को एडिट कर भ्रामक दावा किया है.
Result: Manipulated
Sources: YouTube video published by Shivraj Singh Chouhan’s Official YouTube account: https://www.youtube.com/watch?v=Ke4q-PT0vP0
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in