Authors
Claim
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमने पाया कि वायरल वीडियो 30 अप्रैल 2024 का है। इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मुर्तजा हुसैन के लिए प्रचार कर रहे थे। इस वीडियो का लंबा वर्जन 30 अप्रैल 2024 को पश्चिम बंगाल कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, “पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी वाम मोर्चा समर्थित लालगोला के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मुर्तजा हुसैन (बकुल) के समर्थन में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे हैं।” (अनुवादित)
वीडियो में 25:09 मिनट पर अधीर रंजन चौधरी को बंगाली भाषा में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “मोदी अब पहले जैसे आश्वस्त नहीं हैं। वो कहते थे इस बार चार सौ पार पर अब वो ऐसा नहीं कह रहे हैं। हालिया सर्वे के मुताबिक, मोदी के हाथ से 100 सीटें पहले ही निकल चुकी हैं और इसमें गिरावट जारी है। कांग्रेस और वामपंथियों की जीत होनी चाहिए। कांग्रेस और वामपंथियों की जीत के बिना भारत में धर्मनिरपेक्षता ख़त्म हो जायेगी। तृणमूल को वोट देने की तुलना में भाजपा को वोट देना बेहतर है। इसलिए टीएमसी या बीजेपी को नहीं, केवल कांग्रेस उम्मीदवार बकुल (मुर्तजा हुसैन) को वोट दें। वह हमेशा आपके साथ रहेंगे।” (अनुवादित)
1 मई 2024 को समाचार एजेंसी एएनआई ने भी भाषण के इस हिस्से को एक्स पर पोस्ट किया था। जिसके साथ कैप्शन में इसका अंग्रेजी अनुवाद भी लिखा है। संबोधन के दौरान अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे थे।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से जानकारी दी है कि उन्होंने अधीर रंजन चौधरी के भाषण का एक हिस्सा अलग मतलब के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने के खिलाफ शिकायत कराई है।
हमारी जांच से यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल दावा भ्रामक है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भाजपा के लिए वोट नहीं मांग रहे थे। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है।
Result: Missing Context
Sources
Video by West Bengal Congress, dated April 30
Video by ANI, dated May 1, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z