Claim
पानी में खड़े विमानों की यह तस्वीर अहमदाबाद एयरपोर्ट की है।

Fact
सोशल मीडिया पर विमानों की वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें Scroll.in द्वारा साल 2017 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल हुए विमान की तस्वीर मौजूद है। खबर में बताया गया है कि पीटीआई के एक फोटोग्राफर ने चेन्नई एयरपोर्ट की साल 2015 की एक तस्वीर को अहमदाबाद का बताकर अपलोड कर दिया था। बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी द्वारा इस तस्वीर को लेकर ट्वीट किए जाने के बाद, एजेंसी पीटीआई ने गलती के लिए खेद प्रकट करते हुए अपने फोटोग्राफर की सेवाओं को समाप्त कर दिया था।
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि विमान की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर अहमदाबाद एयरपोर्ट की नहीं है।
Result– False
Our Sources
Scroll.in Report, 2017
Smriti Z Irani Tweet, 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in