Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पंजाब में आई बाढ़ के चलते एक पूरा परिवार पानी में बह गया।
नहीं, यह वीडियो पाकिस्तान का है।
पंजाब में आई बाढ़ का बताकर पानी के तेज बहाव में फंसे कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पंजाब में बाढ़ के चलते एक पूरा परिवार पानी में बह गया। दावा यह भी है कि परिवार ने 7 घंटों तक इन्तजार किया, लेकिन पुलिस भी उन्हें बचाने नहीं आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के तेज बहाव में कई लोग एक दूसरे को पकड़कर खड़े हैं और खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। पानी में फंसे परिवार में कुछ बच्चे भी दिखाई देते हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “पंजाब में बाढ़ के हालात होने पर पूरा परिवार एक साथ पानी में डूब कर मर गया।”
गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल से लेकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में बारिश ने भीषण तांडव मचाया है। इन राज्यों में कई नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते कई राज्यों में भारी जनहानि भी हुई है।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

पंजाब आई बाढ़ के चलते पूरे परिवार के पानी में बह जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान जून 2025 में शेयर किए गए कई सोशल मीडिया पोस्ट्स और यूट्यूब शॉर्ट्स में यह वीडियो नजर आया, जहां इसे पाकिस्तान का बताया गया था। यूट्यूब वीडियो में बताया गया है कि यह वीडियो पाकिस्तान के स्वात नदी में आई बाढ़ का है, जहाँ एक ही परिवार के 15 से 18 लोग पानी में डूब गए।
पढ़ें- पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पैसे इकट्ठा करने के दावे से वायरल यह वीडियो बांग्लादेश का है
कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर Guardian News द्वारा इस घटना पर 27 जून को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के स्वात नदी में पिकनिक मानने गए एक परिवार के करीब 9 लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि पिकनिक मनाने गए बच्चे फोटो क्लिक कर रहे थे, तभी अचानक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
खोजने पर हमें 27 जून को अल जजीरा के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिला। इस वीडियो में भी घटना को पाकिस्तान का बताया गया है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि स्वात नदी में अचानक आई बाढ़ से एक ही परिवार के 18 लोग या तो मारे गए तो लापता हो गए।
पाकिस्तान के स्वात नदी में बाढ़ के चलते एक ही परिवार के बह जाने की घटना पर उस समय कई भारतीय मीडिया संस्थानों ने भी खबरें प्रकाशित की थीं। इस तरह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पंजाब में कहर बरपा रही बाढ़ का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है।
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि पंजाब में बाढ़ के चलते पूरे परिवार के बह जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो पाकिस्तान का है।
Sources
YouTube Video Guardian News on June 27, 2025
YouTube Video Al Jazeera On June 27, 2025
Salman
October 23, 2025
JP Tripathi
September 13, 2025
Salman
September 12, 2025