Authors
Claim
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी की पहली तस्वीर।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: Fact Check: क्या रितेश देशमुख ने एक्स पोस्ट में की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आलोचना? यहाँ जानें सच
Fact
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी की पहली तस्वीर बताकर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में अभिनत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह के साथ एक बच्चे को देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ के साथ फोटोशूट करवाया है और यह उनकी बेटी दुआ की पहली झलक है। ज्ञात हो कि 8 सितंबर 2024 में मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बेटी दुआ को जन्म दिया था। बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने चाहने वालों को दी थी। बेटी के जन्म के बाद से दीपिका पादुकोण ने मीडिया से दूरी बना रखी है और अभी तक अपनी बेटी के साथ कोई तस्वीर साझा नहीं की है।
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर ढूँढा। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
वायरल तस्वीर को गौर से देखने पर हमें इस तस्वीर में असामान्य सी चमक नजर आई, जिस कारण हमें शक हुआ कि यह तस्वीर AI जनरेटेड हो सकती है। पड़ताल के लिए हमने इस तस्वीर को विभिन्न AI टूल्स की मदद से जांचा। Hive Moderation की मदद से इसकी जांच करने पर हमने पाया कि इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने की संभावना 99.2% है।
AI Image Detector ने भी इस तस्वीर को एआई जनरेटेड पाया। AI Image Detector ने इस तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 77.85 प्रतिशत बताई है।
WasItAI की जांच में भी यह तस्वीर AI जनरेटेड पाई गई है।
TrueMedia ने अपनी जांच में पाया कि इस तस्वीर में मैनीपुलेशन के ठोस सुबूत हैं।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी की पहली तस्वीर बताकर शेयर की जा रही यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
Result: Altered Media
Sources
TrueMedia.org
AI Image Detector
Was it AI
Hive Moderation
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z