Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने शो में राजदीप सरदेसाई को डांट दिया.
नहीं, वे दोनों मर्दानी फिल्म का एक सीन निभा रहे थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि अभिनेत्री रानी मुखर्जी पत्रकार राजदीप सरदेसाई के एक सवाल पर गुस्सा हो गईं और उन्होंने शो में ही राजदीप सरदेसाई को डांट दिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान राजदीप सरदेसाई ने रानी मुखर्जी से उनकी फिल्म मर्दानी में निभाए गए सख्त महिला पुलिस अधिकारी के रोल को मंच पर फिर से दोहराने का अनुरोध किया था. इसी दौरान राजदीप ने कुछ सेकेंड के लिए गुंडे की भूमिका अदा की और रानी मुखर्जी ने उन्हें डांट लगाने की एक्टिंग की थी.
वायरल वीडियो 7 सेकेंड का है, जिसमें रानी मुखर्जी मंच पर राजदीप सरदेसाई को डांट लगाते हुए उन्हें इशारे से कुर्सी पर बैठने के लिए कह रही हैं. वीडियो में टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “शादी के बाद आप मोटी हो गई हैं? राजदीप सरदेसाई के सवाल पर भड़की रानी आजतक ने हटाया यह वीडियो”.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “सुनने में आ रहा है राजदीप सरदेसाई ने रानी मुखर्जी से सवाल पूछ लिया की शादी के बाद आप बहुत मोटी हो गई हैं तो रानी मुखर्जी ने उसे वहीं कुत्ते की तरह डांट दिया वीडियो को तुरंत एडिट कर दिया गया और यह वाला हिस्सा नहीं दिखाया गया”.

रानी मुखर्जी द्वारा राजदीप सरदेसाई को डांटे जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमने सबसे पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के इस कार्यक्रम का वीडियो खोजा. इस दौरान हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब अकाउंट से 26 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

करीब 48 मिनट लंबे इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि एक हिस्से में पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री रानी मुखर्जी से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने उनकी ‘मर्दानी’ और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार को लेकर बातचीत की .
इसी बातचीत के अगले हिस्से में पूर्व आईपीएस मीरा चड्ढा बोरवणकर भी शामिल हुई थीं, जिनकी जिंदगी पर मर्दानी फिल्म आधारित है. इस बातचीत के दौरान कई बार मर्दानी फिल्म का ज़िक्र हुआ और राजदीप ने रानी मुखर्जी से दर्शकों के लिए मर्दानी का कोई दृश्य रिक्रिएट करने का अनुरोध किया.
वीडियो के 31 मिनट पर पूर्व आईपीएस मीरा चड्ढा बोरवणकर ने मर्दानी के एक दृश्य का ज़िक्र करते हुए अंग्रेजी में कहा, जिसका हिंदी अनुवाद है, “देखिए मर्दानी में एक सीन था जहां वह (रानी मुखर्जी) पुलिस स्टेशन में खड़ी थी. उसकी कद-काठी बहुत छोटी थी, लगभग 5 फीट और उसके सामने बहुत बड़े और चौड़े पुलिसकर्मी खड़े थे. वह अपने बहुत अंदाज में उनसे किसी मामले को देखने के लिए कहती हैं और वे लोग उसे उस तरह देखते हैं जैसे निर्देशक ने दिखाया, वे सभी मर्दाना पुलिसकर्मी शायद क्राइम ब्रांच के, उसे देखते हैं और उसके नेतृत्व को स्वीकार करते हैं और वे काम करते हैं जो उनसे करने को कहा गया. वह एक सीन बहुत ही प्रभावशाली था, जो यह दिखाता है कि यहां लिंग नहीं मायने रखता, बल्कि काम में दक्षता और शायद रैंक मायने रखती है. मैं उस सीन को वास्तव में असाधारण मानती हूं”.
इसके बाद राजदीप उनसे फिर मर्दानी के अपने किरदार को दोहराने का अनुरोध करते हैं. इस दौरान राजदीप गुंडा बनने की एक्टिंग करते हैं. इसके बाद रानी मुखर्जी अपने उस फिल्म के किरदार की तरह डांट लगाते हुए उन्हें एक जगह बैठने के लिए कहती हैं. इस एक्ट के बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर इसकी प्रशंसा भी करते हैं.
उक्त हिस्से वाला वीडियो हमें इंडिया टुडे के फेसबुक अकाउंट पर भी मिला, जिसे 26 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया था.

इतना ही नहीं, उक्त हिस्से वाला यह वीडियो हमें आजतक के फेसबुक अकाउंट से भी 27 सितंबर 2025 को अपलोड किया हुआ मिला.

जांच में हमने पत्रकार राजदीप सरदेसाई से भी संपर्क किया, तो उन्होंने हमें बताया कि “यही हुआ था जो लंबे वीडियो में दिखाई दे रहा है, वह हमारे लिए मर्दानी का एक सीन निभा रही थीं”.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि रानी मुखर्जी द्वारा राजदीप सरदेसाई को डांटे जाने का वायरल दावा भ्रामक है. असल में वे दोनों मंच पर मर्दानी फिल्म का एक सीन रिक्रिएट कर रहे थे.
Our Sources
Video streamed by india today YT account on 26th sep 2025
Video uploaded by india today facebook account on 26th sep 2025
Video uploaded by aajtak facebook account on 27th sep 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
December 4, 2025
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025