Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को चालू पार्टी बताते हुए उसे वोट ना देने की अपील की है.
उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
Fact
अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस को चालू पार्टी बताते हुए उसे वोट ना देने की अपील करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इस पर BBC का लोगो लगा हुआ है. इस जानकारी की सहायता से हमने ‘कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है अखिलेश यादव bbc’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें BBC द्वारा प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो तथा ट्वीट प्राप्त हुआ.
बता दें कि BBC ने उक्त यूट्यूब वीडियो तथा ट्वीट 7 नवंबर 2023 को शेयर किया था.
NDTV, नई दुनिया, हिंदुस्तान, ABP News तथा जनसत्ता द्वारा साल 2023 के नवंबर माह में प्रकाशित लेखों के अनुसार, अखिलेश यादव ने यह बयान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दिया था जहां वह पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करने गए थे. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. अपनी जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस को चालू पार्टी बताते हुए उसे वोट ना देने की अपील करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में अखिलेश यादव ने यह बयान साल 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान दिया था, जिसमें सपा और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था.
Result: Missing Context
Our Sources
X post and YouTube video published by BBC in November 2023
Reports published by NDTV, नई दुनिया, हिंदुस्तान, ABP News and जनसत्ता in November 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z