सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और जय शाह की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 विश्वकप के मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद दोनों ने जश्न मनाया। ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
बीते 24 अक्टूबर को विश्वकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 फॉर्मेट का पहला मुकाबला दुबई में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत के दशकों से चले आ रहे तिलिस्म को तोड़ते हुए, विश्वकप के इस मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। बात विश्वकप की करें तो पता चलता है कि भारत टी 20 के विश्वकप मुकाबले में हमेशा ही पाकिस्तान पर भारी रहा है। पाकिस्तान द्वारा भारत को क्रिकेट के मैदान पर मिली करारी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो अलग-अलग दावों के साथ तेजी से शेयर किये जा रहे हैं। कहीं पाकिस्तान की जीत की खुशी में भारतीयों द्वारा पटाखे जलाये जाने के वीडियोज, तो कहीं अन्य दावे किए गए हैं। इसी बीच अक्षय कुमार और जय शाह का वीडियो भी इस आशय के साथ शेयर किया गया कि उन्होंने भारत की हार पर स्टेडियम में जश्न मनाया था।
Fact Check/Verification
क्या टी-20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की विजय के बाद जय शाह और अक्षय कुमार ने जश्न मनाया था? इस वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम बनाते हुए गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान जय शाह और अक्षय कुमार के बारे में शेयर किये गए दावे को लेकर तो कोई जानकारी हासिल नहीं हुई, लेकिन पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद अहमद का एक ट्वीट जरूर प्राप्त हुआ। इस ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत पर ख़ुशी का इजहार करते हुए इसे इस्लाम की जीत भी बताया है। इस ट्वीट पर कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने लेख भी प्रकाशित किया है।
अ
अक्षय कुमार और जय शाह ने नहीं मनाया था पाकिस्तान की जीत पर जश्न
दावे की पड़ताल के दौरान कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब खंगालने पर हमें कुछ ऐसे वीडियो क्लिप प्राप्त हुए, जहां यह दावा किया गया है कि जय शाह और अक्षय कुमार ने मैच के दौरान पाकिस्तानी फील्डर द्वारा ओवर थ्रो किये जाने, और उस ओवर थ्रो से भारतीय टीम को मिलने वाले रन को लेकर प्रतिक्रया जाहिर करते हुए ख़ुशी मनाई थी।
उपरोक्त यूट्यूब वीडियो में यह भी गौर करने वाली बात है कि जब जय शाह और अक्षय कुमार ख़ुशी का इजहार कर रहे थे, उसी वक्त एक पाकिस्तानी समर्थक को को सिर पकड़कर नाराजगी जताते हुए भी देखा जा सकता है। इससे यह साफ होता है कि जय शाह और अक्षय कुमार ने पाकिस्तान की जीत पर ख़ुशी का इजहार नहीं किया था।

अक्षय कुमार और जय शाह को लेकर वायरल वीडियो का सच जानने के लिए, एक बार फिर से गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की सहायता से खोजना शुरू किया। इस दौरान India.com और cricketcountry.com द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पाकिस्तानी फील्डर शाहीन अफरीदी द्वारा मैच के दौरान किए गए थ्रो से भारतीय टीम के खाते में अतिरिक्त रन जुड़ने की खुशी में जय शाह और अक्षय कुमार ख़ुशी का इजहार कर रहे थे।

क्रिकेट को लेकर वायरल हुए अन्य दावों का फैक्ट चेक
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो जाता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत पर अक्षय कुमार और जय शाह ख़ुशी जाहिर नहीं कर रहे थे। असल में जब भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी उसी दौरान एक पाकिस्तानी फील्डर द्वारा ओवर थ्रो हुआ था। जिसके चलते वे ख़ुशी मना रहे थे। सोशल मीडिया पर उनको लेकर भ्रामक दावे शेयर किये गए हैं।
Our Sources
Media Reports
YouTube
Result
Misleading
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in