Authors
Claim
लेबनान पर इजराइली हमले का वीडियो।
Fact
यह वीडियो अल्जीरिया के मौलौडिया क्लब डी’एल्जर (Mouloudia Club d’Alger) द्वारा 103वीं वर्षगांठ पर की गई आतिशबाजी का है।
इज़राइल और लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह के बीच संघर्ष चल रहा है। ज्ञात हो कि 27 सितंबर 2024 को हिज़्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की एयर स्ट्राइक में मौत हो गई थी। इस बीच लाल नजर आ रहे आसमान में आग के गोले जैसे प्रतीत हो रही वस्तु के गिरने का एक वीडियो लेबनान पर इजराइली हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है।
30 सितंबर 2024 को एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 13 सेकेंड का वीडियो क्लिप शेयर किया गया है। वीडियो में आसमान का रंग लाल नजर आ रहा है। वीडियो में महिलाओं के रोने की आवाज भी आ रही है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “रात होते ही लेबनान में दिवाली शुरू। आतंकी नसरल्ला के मौत पर छाती पीटने वाले अब क्या पीटेंगे?” फेसबुक पर भी इस दावे को शेयर किया गया है। पोस्ट्स यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें अगस्त 2024 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आया। ऐसे पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें। इन पोस्ट्स के कैप्शन में इस वीडियो को अल्जीरिया के मौलौडिया क्लब डी’एल्जर (MCA) की 103वीं वर्षगांठ पर की गई आतिशबाजी का बताया गया है। वायरल क्लिप और मौलौडिया (Mouloudia Club d’Alger) क्लब के वीडियो के दृश्यों का मिलान नीचे देखें।
अब हमने अल्जीरिया के मौलौडिया (Mouloudia Club d’Alger) क्लब डी’एल्जर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला। 8 अगस्त 2024 को किये गए पोस्ट में वायरल क्लिप जैसे दृश्य नजर आते हैं। पोस्ट के कैप्शन में इसे फुटबॉल क्लब द्वारा मनाए गए जश्न का बताया गया है।
संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें इस जश्न से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट्स भी मिलती हैं। जिससे स्पष्ट होता है कि वायरल क्लिप अल्जीरिया के मौलौडिया क्लब डी’एल्जर (Mouloudia Club d’Alger) द्वारा 103वीं वर्षगांठ पर की गई आतिशबाजी का है। रिपोर्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
ज्ञात हो कि यह जश्न यूके, डबलिन और अल्जीरिया में मनाया गया था।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि अल्जीरियाई फुटबाल क्लब द्वारा 103वीं वर्षगांठ पर की गई आतिशबाजी का वीडियो लेबनान का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Social Media Post.
Instagram Post by mcalger.officiel.
News reports.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z