Claim
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की वजह से आग लगी थी।
Fact
यह दावा गलत है। महाकुंभ में हुई आग की दुर्घटना सिलेंडर लीकेज के कारण हुई थी।
बीते 19 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में आग लग गई। यह घटना मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में दोपहर बाद करीब चार बजे हुई। करपात्री धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। रिपोर्ट्स ने अनुसार, आग के चलते करीब 200 से अधिक टेंट जल गए। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग की चपेट में आने से हरियाणा व सिलीगुड़ी के दो लोग झुलस गए। घटना के बाद से सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट की वजह से आग लगी थी।
20 जनवरी 2025 के इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव) में कुंभ मेले में आग लगने की दुर्घटना से जुड़े दृश्यों का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो पर लिखा है, “महाकुंभ में बोम ब्लास्ट किया गया है।” ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘महाकुंभ में बम ब्लास्ट की वजह से आग’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट की वजह से आग लगी थी।
20 जनवरी 2025 को न्यूज़ 18 द्वारा ‘Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में कैसे लगी आग… साजिश या कुछ और? जांच रिपोर्ट में हो गया सब कुछ साफ’ हेडलाइन के साथ प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘प्रयागराज के महाकुंभ में रविवार शाम को लगी आग के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इस जांच में किसी भी तरह की साजिश की संभावना को खारिज कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि गीता प्रेस की रसोई में चाय बनाते वक्त सिलेंडर लीक होने से आग लगी थी। गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया था, जिससे आग लग गई। आग लगने से रसोई में रखे दो गैस सिलेंडर फट गए।
इस मामले पर 20 जनवरी 2025 को दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैस सिलेंडर में रिसाव होने पर आग लगी थी और फिर धमाका हुआ था। इसके बाद आग बढ़ती गई और कई टेंट व कुटिया को चपेट में ले लिया था।’

महाकुंभ में आग के मामले पर लल्लनटॉप द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में एडीजी भानु भास्कर आग की वजह बताते नजर आते हैं। मीडिया से बात करते हुए वे बताते हैं कि ‘सिलेंडर फटने से यह आग लगी थी।’

इस मामले से पर अधिक जानकारी के लिए हमने महाकुंभ के जिलाधिकारी से भी संपर्क किया है। उनका जवाब आने पर रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा।
पढ़ें: क्या रायबरेली में महाकुंभ के बैनर पर मुस्लिम युवक ने किया पेशाब?
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट की वजह से आग लगने का दावा फ़र्ज़ी है।
Result: False
Sources
Report published by News 18 on 20th January 2025.
Report published by Dainik Jagran on 20th January 2025.
Report published by Lallantop on 19th January 2025.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z