Authors
Claim
संसद भवन की सीटों पर अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गई हैं।
Fact
सीटों पर अंबेडकर की तस्वीरें लगाई जाने की यह तस्वीर कर्नाटक विधानसभा की है।
17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान अंबेडकर को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता”। अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए इस बयान के बाद से विपक्षी पार्टियां अमित शाह की आलोचना कर रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि संसद की सीटों पर अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गई हैं।
19 दिसंबर 2024 के फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें हर सीट पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर रखी नजर आ रही है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “आज संसद की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा वायरल रही !”
इस तस्वीर को भारतीय संसद का बताकर शेयर किए गए अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनाया इस्लाम धर्म? नहीं, वायरल तस्वीरें AI जनरेटेड हैं
Fact Check/Verification
संसद भवन की सीटों पर अंबेडकर की तस्वीर लगी होने के दावे की पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान दावे की पुष्टि करती कोई आधिकारिक रिपोर्ट हमें नहीं मिली।
अब हमने वायरल क्लिप को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 19 दिसंबर 2024 को न्यूज़ तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में नजर आई। रिपोर्ट में इसे कर्नाटक विधानसभा का बताया गया है।
अब हमने ‘कर्नाटक विधानसभा में अंबेडकर की तस्वीरें’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। हमें ऐसी ही तस्वीर के साथ हिन्दुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि 19 दिसंबर को बेलगावी के सुवर्ण सौधा में चल रहे शीतकालीन सत्र में अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस द्वारा बेंचों पर डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीरें रख दी गई थीं। जिसके बाद कर्नाटक विधान परिषद में कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच झड़प होने से हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता अंबेडकर पर हाल ही में की गई टिप्पणी के विरोध में ये कदम उठाया गया था।
यह तस्वीर हमें कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट द्वारा की गई पोस्ट में भी नजर आई। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अमित शाह जी, आपके लिए ये तस्वीर कर्नाटक की विधानसभा में- अंबेडकर.. अंबेडकर.. अंबेडकर.. अंबेडकर जय भीम”
पढ़ें: क्या जनवरी 2025 में फिर से वापस लौट रहा है कोरोना वायरस? जानें सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि कर्नाटक विधानसभा की सीटों पर लगाई गई अंबेडकर की तस्वीरों को संसद भवन का बताकर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Partly False
Sources
Report published by Hindustan Times on 19th December 2024.
Report published by News Tak on 19th December 2024.
X post by Congress on 19th December 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z