Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की तस्वीर।
यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से लगभग पांच किलोमीटर दूर बैसरन इलाक़े में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में अभी तक 26 पर्यटकों की मौत की पुष्टि हुई है।
इस बीच एक तस्वीर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है। वायरल तस्वीर में कई लोग बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या 1 मई से FASTag हो जायेगा बंद? यहाँ जानें सच
जांच के दौरान पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से जुड़ी किसी भी मीडिया रिपोर्ट में हमें वायरल तस्वीर नजर नहीं आती है। तस्वीर को गौर से देखने पर हमें इसमें अस्वाभाविक चमक और तस्वीर में नजर आ रहे चेहरों में अस्पष्टता दिखती है। इन कारणों से हमें इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने का शक होता है।
जांच में आगे हमने वायरल तस्वीर को विभिन्न AI डिटेक्शन टूल्स पर चेक किया। जांच में पता चला कि वायरल हो रही यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
हाइव मॉडरेशन टूल ने इस तस्वीर को 98.9% AI जनरेटेड बताया है।

साइटइंजन ने इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने की 96% संभावना जताई है।

WasitAI ने भी इस तस्वीर को AI जनरेटेड बताया है।

IsitAI ने इस तस्वीर को 99% AI जनरेटेड बताया है।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से जोड़कर शेयर की जा रही यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
Sources
Hive Moderation Website
Sightengine Website
WasItAI Website
IsitAI? Website
JP Tripathi
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025