सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ‘अमित शाह की रैली में लगे कांग्रेस जिंदाबाद के नारे।’ वायरल वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते नज़र आ रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अमित शाह ने बोला : कांग्रेस
जनता बोलने लगी : जिंदाबाद…. जिंदाबाद….”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
दरअसल, उत्तराखंड में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। यूपी से अलग होने के बाद से उत्तराखंड के हर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला रहा है। हालिया विधानसभा चुनाव में भी इन्हीं दोनों पार्टियों में सीधी टक्कर होने के आसार बताए जा रहे हैं। एबीपी न्यूज़ द्वारा जारी किए गए ‘पोल ऑफ पोल्स’ में सात एजेंसियों का सर्वे दिखाया गया है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि ‘अमित शाह की रैली में लगे कांग्रेस जिंदाबाद के नारे।’
Fact Check/Verification
‘अमित शाह की रैली में लगे कांग्रेस जिंदाबाद के नारे’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें Zee News द्वारा 12 फरवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 12 फरवरी 2022 को उत्तराखंड में एक जनसभा को सम्बोधित किया था।
पड़ताल के दौरान ‘अमित शाह उत्तराखंड रैली’ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Bhartiya Janta Party के यूट्यूब चैनल द्वारा 12 फरवरी 2022 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, ‘अमित शाह ने उत्तराखंड के रायपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।’
पड़ताल के दौरान हमने Bhartiya Janta Party द्वारा अपलोड किया गया अमित शाह का ये भाषण ध्यान से सुना। वीडियो में 11 मिनट 25 सेकेंड पर अमित शाह कह रहे हैं कि, “ये कांग्रेस पार्टी देवभूमि का कभी विकास नहीं कर सकती है।” इस दौरान जनता की तरफ से जिंदाबाद के नारे लगते हैं। पड़ताल के दौरान इन नारों को ध्यान से सुनने पर पता लगता है कि जनता अमित शाह के 11 मिनट 25 सेकेंड पर “ये कांग्रेस पार्टी” कह कर हल्का सा रुकने पर ‘मुर्दाबाद’ के नारे सुनाई दे रहे हैं। Bhartiya Janta Party द्वारा अपलोड किए गए अमित शाह के भाषण में 11 मिनट 29 सेकेंड पर भीड़ में से लगे मुर्दाबाद के नारे को साफ सुना जा सकता है। वीडियो में 11 मिनट 29 सेकेंड वाले हिस्से को काटकर शेयर किया जा रहा है। इसके अलावा हमें ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जहाँ इस बात का जिक्र किया गया हो कि अमित शाह की उत्तराखंड रैली में कांग्रेस के पक्ष में नारे लगे हों।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ कि ‘अमित शाह की रैली में लगे कांग्रेस जिंदाबाद के नारे’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर अधूरा वीडियो शेयर किया गया है। अमित शाह की रैली में कांग्रेस जिंदाबाद के नारे नहीं लगे।
Result: False Context/Missing Context
Our Sources
Bhartiya Janta Party Youtube Channel
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]