Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अमित शाह पर धोखा देने का आरोप लगाते ललन सिंह का वीडियो।
वायरल दावा गलत है। जेडीयू नेता ललन सिंह का यह वायरल वीडियो 3 साल पुराना है।
अमित शाह पर धोखा देने का आरोप लगाते ललन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर्स इस वीडियो को बिहार में हुए पहले चरण के मतदान के बाद का बता रहे हैं। वीडियो में ललन सिंह नीतीश कुमार का बचाव करते हुए अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं।
वायरल वीडियो में ललन सिंह कह रहे हैं, “श्री अमित शाह जी आपने कल पूर्णिया की रैली में कहा कि नीतीश कुमार जी ने आपके साथ धोखा किया, नीतीश कुमार ने आपके साथ विश्वासघात किया। नहीं, गलत सफ़ेद झूठ। नीतीश कुमार जी ने आपके साथ धोखा नहीं किया, आपने नीतीश कुमार जी के साथ धोखा किया और नीतीश कुमार जी के साथ षड्यंत्र किया। उस षड्यंत्र के सूत्रधार आप हैं।” पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अमित शाह नीतीश कुमार के साथ षडयंत्र कर रहे हैं, पहले चरण के मतदान के बाद श्री ललन सिंह जी का बयान।”
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

अमित शाह पर नीतीश कुमार के खिलाफ धोखा और षड्यंत्र का आरोप लगाते ललन सिंह के वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान 24 सितंबर 2022 को दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित एक खबर में ललन सिंह का यह वीडियो मिल गया, जिसमें वह अमित शाह पर जेडीयू को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। बतौर रिपोर्ट, पूर्णिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार पर बीजेपी को धोखा देने का आरोप लगाया था। इस दौरान वह जेडीयू और अमित शाह पर जमकर बरसे।
रिपोर्ट में ललन सिंह का वह एक्स पोस्ट भी मौजूद है, जिसे उन्होंने अमित शाह की पूर्णिया रैली के बाद पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए अमित शाह और बीजेपी पर हमला बोला था। वीडियो में वह बीजेपी पर सीबीआई के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव का भी बचाव करते नजर आते हैं। जेडीयू नेता ललन सिंह द्वारा 24 सितंबर 2024 को पोस्ट किये गए वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा और सुना जा सकता है।
पढ़ें- क्या चिराग पासवान को वोट चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया?
खोजने पर हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 24 सितंबर 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी ललन सिंह का एक्स पोस्ट मौजूद है, जिसमें उन्होंने अमित शाह और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अमित शाह पर बरसे ललन सिंह?
गौरतलब है कि अमित शाह पर धोखा देने का आरोप लगाते ललन सिंह का यह वीडियो करीब 3 साल पुराना है। उस समय बिहार में महागठबंधन वाली सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे। आरजेडी गठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार ने जनवरी 2024 में एक बार फिर से एनडीए का दामन थाम लिया, और 28 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद, जेडीयू अभी तक एनडीए गठबंधन का हिस्सा है।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल दावा गलत है। अमित शाह पर धोखा देने का आरोप लगाते ललन सिंह का यह वीडियो हालिया बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद का नहीं, बल्कि 3 साल पुराना है।
Sources
Report Dainik Jagran, Sep 24, 2022
Report NBT, Sep 24, 2022
X Post Lalan SIngh, Sep 24, 2022
Press Release PIB, Jan 28, 2024
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025