बुधवार, दिसम्बर 25, 2024
बुधवार, दिसम्बर 25, 2024

HomeFact Checkअमिताभ बच्चन ने गलत जानकारी के साथ शेयर किया NASA का 10...

अमिताभ बच्चन ने गलत जानकारी के साथ शेयर किया NASA का 10 साल पुराना वीडियो

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim

नासा ने बनाया बादल बनाने वाला इंजन

Verification

अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर करते हुए इसके भारत में भी निर्माण की आशा व्यक्त की है।

https://t.co/pTRI8r4VsK

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 26, 2019

क्या NASA ने ऐसे किसी इंजन का निर्माण किया है? इसकी खोज में हमने इस वीडियो पर रिसर्च करना शुरू किया। इस वीडियो में BBC के लोगो का इस्तेमाल हुआ है तो हमने Google पर कई कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। सर्च करने के बाद हमारे सामने कई लेख और वीडियो आए। जिनको देखने के बाद हमें पता चला कि शेयर किया जा रहा वीडियो दरअसल बादल बनाने के इंजन का नहीं है बल्कि NASA द्वारा किए गए स्पेस शटल रॉकेट बूसटर टेस्ट का है। इसका पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

दरअसल साल 2010 में NASA ने मिसिसिपी में एक स्पेस शटल रॉकेट बूसटर का टेस्ट किया था और बादल बनना भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा था जिसकी वीडियो रिपोर्ट BBC ने शूट की थी। 10 साल पुराना ये वीडियो पहले भी कई बार गलत दावों के साथ वायरल किया जा चुका है।

NASA इस जगह से अपने स्पेस लॉन्च करता रहता है जिनमें से एक लॉन्च जो 2017 में किया गया था नीचे देखा जा सकता है।

Tools Used

  • Google Search
  • YouTube Search

Result: Misleading

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular