Claim
सोशल मीडिया पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर काफी वायरल है, जिसके जरिए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. तस्वीर किसी दशहरा कार्यक्रम की लग रही है, जिसमें केजरीवाल उल्टा धनुष बाण पकड़े नजर आ रहे हैं. लोग कटाक्ष करते हुए लिख रहे हैं कि केजरीवाल को धनुष-बाण ठीक से पकड़ना तक नहीं आता. ट्विटर और फेसबुक पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है.

Fact Check
अरविंद केजरीवाल की यह वायरल तस्वीर फर्जी है. फोटो को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ जाती है. द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर में असली तस्वीर मौजूद है, जिसमें केजरीवाल सही तरीके से ही धनुष बाण पकड़े दिख रहे हैं. मूल तस्वीर 5 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर ली गई थी जब केजरीवाल ने दिल्ली के लाल किला मैदान में मंच से बाण छोड़ा था.

केजरीवाल ने खुद भी मूल तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. साथ ही, उन्होंने इसका वीडियो भी ट्वीट किया था, जिसमें वह धनुष-बाण चलाते नजर आ रहे हैं. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से वायरल तस्वीर में धनुष बाण को उल्टा कर दिया गया है. असलियत में केजरीवाल ने धनुष बाण सीधा ही पकड़ा था.
हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट हो जाता है कि अरविंद केजरीवाल की उल्टा धनुष बाण पकड़े यह तस्वीर एडिटेड है, जिसको शेयर करके भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: Altered Photo
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in