Monday, February 17, 2025
हिन्दी

Fact Check

दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे का यहाँ जानें सच

Written By Komal Singh, Edited By JP Tripathi
Jan 28, 2025
banner_image

Claim

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बांटे गए केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे।

बांटे गए केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे
Courtesy: X/@MamataP49360871

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: अर्जुन पुरस्कार लेते यह व्यक्ति IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह नहीं हैं

Fact

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे बांटे गए हैं। हालाँकि, संबंधित की-वर्ड्स सर्च करने के दौरान हमें 6 फरवरी 2020 को आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल पर्चे की तस्वीर नजर आई।

फरवरी 2020 में आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में मौजूद पर्चे की तुलना वायरल तस्वीर से करने पर हमने पाया कि यह वही तस्वीर है, जिस पर पांच साल पहले खबर प्रकाशित की गई थी। दोनों ही तस्वीरों में नजर आ रहा है कि अरविंद केजरीवाल के नाम से छपा यह पर्चा अंग्रेजी अखबार पर रखा गया है। आज तक की रिपोर्ट में दी गई तस्वीर में नजर आ रहा है कि पर्चे के नीचे रखे अखबार पर 6 फरवरी 2020 लिखा हुआ है। लेकिन अब यही पर्चा अखबार पर लिखी 6 फरवरी, 2020 तारीख़ की तस्वीर को काटकर सोशल मीडिया पर हालिया दिल्ली चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

6 फरवरी 2020 को आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया था कि यह मामला पिछले विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले सामने आया था। जब दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले ये पर्चे, अखबार के साथ दिल्लीवासियों के घर पहुंचे थे। हालाँकि, उस समय यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि इस पर्चे को बंटवाने के पीछे किसका हाथ था।

कुल मिलाकर जाँच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पाँच साल पुरानी तस्वीर, हालिया दिल्ली चुनाव से जोड़कर शेयर की जा रही है।

पढ़ें: क्या चित्तौड़गढ़ स्कूल मामले में सस्पेंड टीचर को स्थानीय लोगों ने पीट दिया? वीडियो का यहां जानें सच

Result: Missing Context

Sources
Aaj Tak report published on 6th February 2020
Self Analysis

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

image
यदि आप किसी दावे की सत्यता की जाँच करवाना चाहते हैं, प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें व्हाट्सएप करें 9999499044 या हमें ईमेल करें checkthis@newschecker.in​. आप भी हमसे संपर्क कर सकते हैं और फ़ॉर्म भर सकते हैं।
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,151

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।