Claim
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बांटे गए केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे।
![बांटे गए केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-446.png)
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: अर्जुन पुरस्कार लेते यह व्यक्ति IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह नहीं हैं
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले पर्चे बांटे गए हैं। हालाँकि, संबंधित की-वर्ड्स सर्च करने के दौरान हमें 6 फरवरी 2020 को आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल पर्चे की तस्वीर नजर आई।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-449.png)
फरवरी 2020 में आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में मौजूद पर्चे की तुलना वायरल तस्वीर से करने पर हमने पाया कि यह वही तस्वीर है, जिस पर पांच साल पहले खबर प्रकाशित की गई थी। दोनों ही तस्वीरों में नजर आ रहा है कि अरविंद केजरीवाल के नाम से छपा यह पर्चा अंग्रेजी अखबार पर रखा गया है। आज तक की रिपोर्ट में दी गई तस्वीर में नजर आ रहा है कि पर्चे के नीचे रखे अखबार पर 6 फरवरी 2020 लिखा हुआ है। लेकिन अब यही पर्चा अखबार पर लिखी 6 फरवरी, 2020 तारीख़ की तस्वीर को काटकर सोशल मीडिया पर हालिया दिल्ली चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-451-1024x431.png)
6 फरवरी 2020 को आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया था कि यह मामला पिछले विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले सामने आया था। जब दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताने वाले ये पर्चे, अखबार के साथ दिल्लीवासियों के घर पहुंचे थे। हालाँकि, उस समय यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि इस पर्चे को बंटवाने के पीछे किसका हाथ था।
कुल मिलाकर जाँच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पाँच साल पुरानी तस्वीर, हालिया दिल्ली चुनाव से जोड़कर शेयर की जा रही है।
पढ़ें: क्या चित्तौड़गढ़ स्कूल मामले में सस्पेंड टीचर को स्थानीय लोगों ने पीट दिया? वीडियो का यहां जानें सच
Result: Missing Context
Sources
Aaj Tak report published on 6th February 2020
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z