Authors
Claim
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे की पुष्टि होती हो। इसके अलावा हमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिसमें उनके इस्तीफे की बात लिखी हो।
इसके बाद हमने वायरल दावे को ट्विटर पर सर्च किया। हमें आप राजस्थान के नाम से बने एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट द्वारा 30 मई को किया गया ट्वीट मिला। इस ट्वीट में लिखे कैप्शन के मुताबिक, “पहलवानों के समर्थन में केजरीवाल देंगे दिल्ली के CM पद से इस्तीफा। फिर भी अगर सरकार नहीं मानी तो देश छोड़ कर भी जा सकते हैं।”
हमने इस ट्विटर अकाउंट के बायो को चेक किया। इसमें लिखा है कि यह राजस्थान ‘आप’ का एक पैरोडी अकाउंट है और इसका किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ाव नहीं है।
इस मामले की अधिक जानकारी के लिए हमने आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया। उन्होंने हमें बताया, “यह दावा पूरी तरह से फेक है।”
कुल मिलाकर यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल ने पहलवानों के समर्थन में इस्तीफा देने की बात नहीं कही है, फर्जी दावा सोशल मीडिया पर वायरल है।
Result: False
Our Sources
Conversation with AAP Spokesperson Saurabh Bhardwaj
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in