Authors
Claim
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर लगाए गए हैं और इसमें लिखा गया “बदला पुरा”.
Fact
यह पोस्टर 23 सितंबर को बदलापुर दुष्कर्म केस के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के बाद लगाए गए थे.
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर काफी वायरल है. दावा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे मुंबई में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फोटो वाले पोस्टर लगाए गए हैं और इसमें लिखा हुआ है “बदला पुरा”.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह पोस्टर 23 सितंबर को बदलापुर दुष्कर्म केस के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के बाद मुंबई के कई इलाकों में लगाए गए थे. हालांकि बाद में इनमें से कई पोस्टरों को हटा दिया गया.
गौरतलब है कि बीते 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कथित सदस्य ने फेसबुक पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
वायरल दावे को दो तस्वीरों के कोलाज के साथ साझा किया गया है, जिसमें उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के तस्वीर वाले पोस्टर मौजूद हैं. इनमें देवेंद्र फडणवीस हाथ में बंदूक पकड़े दिखाई दे रहे हैं और बगल में बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है “बदला पुरा”.
इस कोलाज को आप विधायक नरेश बाल्यान ने अपने X अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, “महाराष्ट्र सरकार के एक पूर्व मंत्री, राजनेता और एक उद्योगपति की हत्या हो गई. उसके बाद पुरे मुंबई में महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फोटो लगा कर पोस्टर लगा दिया गया “बदला पूरा”. इसका क्या मतलब क्या हुआ की ये हत्या फडणवीस ने करवाई है? एक गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री का ऐसा पोस्टर पूरे शहर में बिना उसकी मर्जी के लग सकता है?”
इसके अलावा, यह कोलाज फेसबुक पर भी वायरल दावे के साथ मौजूद है.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजने पर हमें कोलाज में मौजूद पहली तस्वीर, हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर 26 सितंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में मिली.
तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन और रिपोर्ट में बताया गया था कि ठाणे के बदलापुर पूर्व के एक स्कूल में पढ़ने वाली दो चार-वर्षीय छात्राओं का शोषण करने के आरोप में सफाईकर्मी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ़्तारी के बाद 23 सितंबर को पुलिस के साथ एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार, उसने एक पुलिसकर्मी से गन छीनकर तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस का बचाव किया और मुंबई के कई इलाकों में देवेंद्र फडणवीस के चेहरे वाले पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें “बदला पुरा” लिखा हुआ था.
इसके अलावा हमें आजतक की वेबसाइट पर भी 26 सितंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी इस तरह के पोस्टर देखने को मिले. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि बदलापुर एनकाउंटर के बाद देवेंद्र फडणवीस को बंदूकों के साथ दिखाए गए पोस्टर मुंबई के कई इलाकों में लगाए थे. हालांकि, पोस्टर लगाने वाले किसी व्यक्ति या पार्टी के नाम का ज़िक्र नहीं था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि एनकाउंटर पर बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान भी ये पोस्टर अदालत के सामने रखे गए थे.
इसी दौरान हमें इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 25 सितंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि भाजपा ने यह साफ़ किया कि उनकी तरफ से ऐसे कोई पोस्टर नहीं लगाए हैं. बाद में मुंबई नगर निगम ने इस तरह के कई पोस्टरों को हटा दिया था.
हमने अपनी जांच में बदलापुर के एक स्थानीय पत्रकार से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ये पोस्टर अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के बाद ही लगाए थे और बाद में इनको हटा दिया गया था.
गौरतलब है कि आरोपी अक्षय शिंदे बदलापुर के स्कूल में सफाईकर्मी का काम करता था, उसने 12 और 13 अगस्त को स्कूल के गर्ल्स वॉशरूम में 4 साल की दो बच्चियों का यौन शोषण किया था. ये दोनों बच्चियां स्कूल जाने से डर रही थी. माता-पिता की पूछताछ में एक बच्ची ने यह बात बताई और फिर दोनों बच्चियों का मेडिकल टेस्ट हुआ. इसके बाद 16 अगस्त को इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की और 17 अगस्त को आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया गया.
पोक्सो का मामला होने के बाद भी पुलिस ने देर से मुकदमा दर्ज किया था, जिसको लेकर 20 अगस्त को बदलापुर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद विपक्षी दलों ने भी महाराष्ट्र बंद बुलाया था. इसके करीब एक महीने बाद 23 सितंबर को ठाणे पुलिस अक्षय को तलोजा जेल से बदलापुर, पूर्व पत्नी से रेप मामले में जांच के लिए ले जा रही थी. उसी दिन शाम में करीब 6 बजे के आसपास, पुलिस ने आरोपी अक्षय का एनकाउंटर कर दिया था. पुलिस के अनुसार, उसने जेल लौटते समय एक पुलिसकर्मी की रिवाल्वर छीन कर गोली चलाई, जिसके जवाब में सब इंस्पेक्टर संजय शिंदे ने भी गोली चलाई जो आरोपी के सिर में जा लगी. इसके बाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल पोस्टर बदलापुर एनकाउंटर के बाद लगाए थे ना कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद.
Result: Missing Context
Our Sources
Article Published by Hindustan Times on 26th Sep 2024
Article Published by AAJ TAK on 26th Sep 2024
Article Published by Indian Express on 26th Sep 2024
Telephonic Conversation with Badlapur Journalist
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z