सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि कश्मीर पर आधारित मोहम्मद रफ़ी के एक गाने पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांग ली है। एक अन्य पोस्ट को शेयर कर कहा जाने लगा कि राजस्थान में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक सभा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को एक करोड़ इनाम की घोषणा करने वाले क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि इस घोषणा के बाद लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। बहराइच हिंसा से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में रही। पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि राम गोपाल मिश्रा के हत्यारोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।

क्या कांग्रेस सरकार ने मोहम्मद रफ़ी के इस गाने पर लगा दिया था बैन?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि मोहम्मद रफ़ी के कश्मीर पर गाये एक गाने को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बैन कर दिया था। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या मुनव्वर फारूकी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मांगी माफ़ी?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि मुनव्वर फारूकी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांगी है। हमारी जांच में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या लॉरेंस बिश्नोई पर बयान देने के बाद करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत की हुई पिटाई?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को इनाम देने की घोषणा करने वाले करणी सेना के अध्यक्ष की पिटाई हो गई। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के हत्यारोपियों के घरों पर चला बुलडोजर?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया है। हमारी जाँच में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

जयपुर में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना सांप्रदायिक दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि जयपुर में मुस्लिमों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z