Authors
Claim
योगी आदित्यनाथ ने सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांगने की सलाह दी है।
इंस्टाग्राम पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
12 अक्टूबर 2024 को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कथित रूप से इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से नजदीकी थी। ज्ञात हो कि सलमान खान पर ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने के आरोप हैं। क्योंकि बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण की पूजा करते हैं, इसलिए काले हिरण का शिकार करने के आरोप के चलते लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को धमकियाँ दी जाती रही हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि वे सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांगने की सलाह दे रहे हैं।
दावे की जाँच के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि योगी आदित्यनाथ ने सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांगने की सलाह दी है।
वायरल क्लिप को गौर से देखने पर हमें योगी आदित्यनाथ के माइक पर एबीपी न्यूज़ का लोगो नजर आता है।
अब हमने हमने “एबीपी न्यूज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इंटरव्यू ” जैसे की-वर्ड को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप में नजर आ रहे दृश्यों से मिलते दृश्य 23 मार्च 2024 को ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए वीडियो में मिले। सात महीने पुराने इस इंटरव्यू में वे लोकसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर बात कर रहे थे। इस पूरे इंटरव्यू में वे कहीं भी सलमान खान या लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं लेते हैं।
इंटरव्यू में 38:48 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा जाता है कि ‘विपक्ष का यह भी कहना है कि आप वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं, सबकी चिंता करते हैं, लेकिन इस देश में जो मुसलमान रह रहा है उसकी उतनी चिंता आपको नहीं है?’ इस सवाल के जवाब में दिए गए जवाब को ही सोशल मीडिया पर एडिट करके शेयर किया जा रहा है है। योगी आदित्यनाथ जवाब में कहते हैं, “मुसलमान की चिंता क्यों नहीं हो रही है। उसे मकान मिल रहा है, खाने को मिल रहा है, उसको उपचार मिल रहा है। लेकिन वो भारत का कानून भी तो माने… भारत के संविधान का सम्मान करें… संविधान के अनुसार, देश चलेगा। शरीयत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन शरीयत संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता। और वो इस बात को माने। फिर भारत की जनता उन्हें आंखों पर बिठाएगी।” यहाँ ‘मुसलमान’ शब्द से ‘मु’ शब्द काटकर ‘सलमान’ कर दिया गया है।
अमर उजाला द्वारा 24 मार्च 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटरव्यू के दौरान मुसलमानों की चिंता के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा था, ”मुस्लिमों की कौन चिंता नहीं करता। उन्हें मकान मिल रहा है। खाने को मिल रहा है, लेकिन वे भारत का कानून भी तो मानें। भारत के संविधान का सम्मान करें।”
जांच में हमने पाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कहे गए शब्द मुसलमान को सलमान बताकर शेयर किया जा रहा है। यहाँ ‘मुसलमान’ शब्द से ‘मु’ काटकर ‘सलमान’ शब्द का इस्तेमाल कर फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Video
Sources
Video shared by ABP News on 23rd March 2024.
Report published by Amar Ujala on 24th March 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z