Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बालेन शाह बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री।
नहीं, बालेन का यह वीडियो साल 2022 का है, जब वे काठमांडू के मेयर पद की शपथ ले रहे थे।
सोशल मीडिया पर एक शपथ ग्रहण का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बालेन शाह बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नया अध्याय हिंसक प्रदर्शनकारियों के बीच और अस्थिर राजनीतिक स्थिति के बावजूद, नेपाल के नए प्रधानमंत्री बालेन शाह ने राष्ट्रीय एकता और विकास का संकल्प लेते हुए पद की शपथ ली।’ पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।
बालेन शाह द्वारा नेपाल के पीएम पद की शपथ लेने के दावे से यह वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है।

‘बालेन शाह बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री’ दावे के साथ शेयर किये जा रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें AMA NETWORK के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला, जिसे 30 मई 2022 को अपलोड किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, यह बालेन शाह के शपथ ग्रहण का वीडियो है। हालांकि, इसके अलावा यहां कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे इतना तो स्पष्ट हो जाता है कि यह वीडियो बालेन शाह के नेपाली पीएम के रूप में शपथ लेने का नहीं है। वीडियो को पूरा सुनने पर पता चलता है कि वे काठमांडू के मेयर पद की शपथ ले रहे थे। वीडियो को देखने के बाद यह भी स्पष्ट हो गया कि वायरल क्लिप से काठमांडू और काठमांडू नगरपालिका के प्रति बालेन्द को मेयर के रूप में जो शपथ दिलाई जा रही थी, उस हिस्से को हटा दिया गया है।
कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें नेपाली ट्रेंड्स के यूट्यूब चैनल पर 30 मई 2022 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। वीडियो में बताया गया है कि बालेन शाह ने काठमांडू के मेयर पद की शपथ ली थी। यहां यह भी बताया गया है कि उस समय काठमांडू के उपमेयर के रूप में सुनीता डांगोल ने भी शपथ ली थी।
पढ़ें- नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का बताकर वायरल हुआ इंडोनेशिया का वीडियो
खोजने पर हमें 30 मई 2022 को बीबीसी नेपाली की वेबसाइट पर भी बालेन शाह के काठमांडू मेयर पद की शपथ लेने से जुड़ी खबर प्रकाशित हुई मिली। रिपोर्ट में वायरल क्लिप से जुड़े दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन ने नेपाली भाषा के अलावा नेवाड़ी भाषा में भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने उपमहापौर के रूप में सुनीता सुनीता डांगोल को भी शपथ दिलाई थी। शपथ लेने के बाद बालेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि जब तक काठमांडू का कचरा प्रबंधन पूरा नहीं होता, तब तक वह अन्य कार्यों को प्राथमिकता नहीं देंगे।

खोजने पर हमें रिपब्लिका नागरिक नेटवर्क की वेबसाइट पर भी 30 मई 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी वायरल क्लिप के दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बालेन शाह ने नेपाली भाषा में काठमांडू के मेयर पद की शपथ ली थी।

जांच के दौरान 10 सितंबर को बालेन के फेसबुक अकाउंट से किया गया एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में उन्होंने Gen-Z और नेपाली नागरिकों को संबोधित करते हुई कई बातें लिखी हैं। इस पोस्ट में बालेन ने नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को देश की अंतरिम पीएम बनाने के समर्थन में बात की है। उन्होंने लिखा है, ‘प्रिय Gen-Z और सम्पूर्ण नेपाली जन, इस समय देश एक ऐसे ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ा है, जहाँ स्थितियां पूरी तरह से अनोखी और विशेष हैं। आप सभी अब सुनहरे भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। कृपया इस समय घबराएं नहीं, धैर्य रखें। आपका यह प्रस्ताव अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री सुशीला कार्की जी को पूर्ण समर्थन है। मैं आपकी समझ, विवेक और एकता का तहे दिल से सम्मान करना चाहता हूँ।” पोस्ट में उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति से Gen-Z द्वारा लायी गई ऐतिहासिक क्रांति को संरक्षित करने के लिए अंतरिम सरकार का गठन और संसद का विघटन शीघ्र किए जाने की मांग की है।

इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट है कि बालेन शाह ने नेपाल के पीएम पद की शपथ नहीं ली है। उनका यह वायरल वीडियो 3 साल पुराना है, जब वे काठमांडू के मेयर पद की शपथ ले रहे थे।
Sources
YouTube Video AMA NETWORK on May 30, 2022
Report- myrepublica.nagariknetwork on May 30, 2022
Report-BBC Nepali on May 30, 2022
Fb post- Balen Sep 10, 2022
Runjay Kumar
October 11, 2025
Runjay Kumar
September 27, 2025
Runjay Kumar
September 16, 2025