Claim
सीमांचल (बिहार) सावधान! सुशासन तैर रहा है। बाढ़ आई बस्ती में नितीश कुमार चचा अपनी मस्ती में।
जानिए वायरल दावा
सोशल मीडिया में कुछ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। तस्वीर शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि यह दृश्य बिहार के सीमांचल का है। जहां शासन बाढ़ की व्यवस्था को संभालने में असमर्थ है।
फैक्ट चेक
आमतौर पर मानसूनी बारिश भारत के कई राज्यों में मुश्किलें बढ़ा देती है। इससे बिहार के भी कई इलाके प्रभावित होते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें बिहार के सीमांचल क्षेत्र का बताया जा रहा है।
वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। जहां हमने सबसे पहले बिहार के सीमांचल से जुड़ी ख़बरों को Google पर खोजा। इस दौरान लाइव हिन्दुस्तान नाम की वेबसाइट पर छपे एक लेख से पता चला कि बिहार के सीमांचल में नेपाल से आने वाली नदियों का पानी घुस रहा है। जिससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

उपरोक्त प्राप्त लेख से इस बात की जानकारी तो मिल गयी कि इलाके में बाढ़ की स्थिति है। लेकिन वायरल तस्वीरें बिहार से हैं या नहीं इस तथ्य का सच जानने के लिए हमने तस्वीरों को रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर बंगाली भाषा के एक फेसबुक पेज पर प्राप्त हुई। जिसे साल 2019 में अपलोड किया गया था।

फेसबुक पोस्ट के मुताबिक तस्वीरें किसी कुरीग्राम नामक क्षेत्र की हैं। इसके बाद हमने गूगल पर कुरीग्राम नाम से खोजा। इस दौरान गूगल पर मिले परिणाम से पता चला कि कुरीग्राम बांग्लादेश का एक जिला है

गूगल पर मिले परिणामों से हमें यह भी पता चला कि कुरीग्राम एक बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है जहां मानसून के मौसम में अक्सर बाढ़ की स्थिति बनी रहती है।
फेसबुक पर, वायरल तस्वीर के साथ मिले पोस्ट के बाद हमने तस्वीर की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर और बारीकी से खोजा। इस दौरान हमें यांडेक्स टूल के माधयम से klevo.net नामक वेबसाइट पर छपा एक लेख मिला। जहां वायरल तस्वीर के साथ कई अन्य तस्वीरें भी प्राप्त हुई। इन तस्वीरों को लेख में पोस्ट कर इन्हें बांग्लादेश का बताया गया है।
बांग्लादेश बाढ़

इसके अलावा वायरल तस्वीर बांग्लादेश की है इस तथ्य की पुष्टि के लिए हमें thenewhumanitarian नाम की वेबसाइट पर साल 2019 को प्रकाशित हुए एक लेख में भी वायरल तस्वीर मिली जहां तस्वीर के बांग्लादेश के होने की पुष्टि की गयी है।

पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने वायरल दावे का अध्ययन किया और अपनी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रही बाढ़ ग्रसित क्षेत्र की तस्वीर बिहार के सीमांचल की नहीं बल्कि बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले की है।
Tools Used
- Google Search
- Reverse Image Tool
- Yandex
Result:Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)