Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
भारत में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों ने हथियारों से पुलिस अधिकारियों पर हमला किया.
यह वीडियो बांग्लादेश के किशोरगंज में दो पक्षों के बीच हुई झड़प का है. इसका भारत की किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि भारत में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों ने भाले और अन्य हथियारों से लैस होकर पुलिस और अधिकारियों पर क्रूर हमला किया. वीडियो में कुछ लोगों को लाठी-डंडों के साथ मार्च करते हुए देखा जा सकता है.
हालांकि, यह दावा गलत है. दरअसल, यह वीडियो बांग्लादेश के किशोरगंज का है और इसका भारत की किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों ने देशी भाले और हथियारों से लैस होकर पुलिस और अधिकारियों पर किया क्रूर हमला! ये सिर्फ कानून व्यवस्था पर नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता पर हमला है. कब तक सहन करेगा भारत ये घुसपैठ?” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी दावे के साथ यह वीडियो फेसबुक पर भी बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल लेंस के ज़रिये सर्च करने पर यह वीडियो बांग्लादेश के न्यूज़ आउटलेट ‘जागो न्यूज़ 24’ के फ़ेसबुक पोस्ट में मिला. एक जुलाई 2025 के इस पोस्ट के साथ जानकारी देते हुए बताया गया था कि वीडियो बांग्लादेश के किशोरगंज में बीएनपी के दो गुटों के बीच हुई झड़प का है.

इस बारे में सर्च करने पर हमें एक जुलाई को प्रकाशित ‘ढाका मेल’ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी वीडियो का एक स्क्रीनशॉट मौजूद था. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह झड़प किशोरगंज के अश्तग्राम में हुई थी, और इसकी वजह यूनियन बीएनपी अध्यक्ष कमाल पाशा और किशोरगंज ज़िला वॉलंटियर पार्टी के संयुक्त संयोजक फरहाद अहमद के बीच लंबे समय से चला आ रहा पारिवारिक और राजनीतिक विवाद था.

‘द डेली टाइम्स’ की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि अब्दुल्लापुर यूनियन बीएनपी अध्यक्ष कमाल पाशा और फरहाद अहमद के बीच लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच झड़पें और हमले आम बात हैं. पुरानी रंजिश को जारी रखते हुए कमाल पाशा के सैकड़ों समर्थकों ने बाघबारी पर अचानक हमला कर दिया.
पढ़ें: क्या गाजियाबाद में महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने पर साधुओं की हुई पिटाई?
‘डेली जनकंठा’ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस झड़प में दोनों पक्षों के कम से कम 40 लोग घायल हुए. इस दौरान तोड़फोड़, लूटपाट और आगज़नी की घटनाएं भी हुईं. इसके बाद अश्तग्राम थाना प्रभारी रूहुल अमीन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
स्पष्ट है कि वीडियो बांग्लादेश के किशोरगंज का है. ऐसे में, यह दावा कि भारत में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों ने देशी हथियारों से पुलिस अधिकारियों पर हमला किया, ग़लत है.
Sources
JagoNews24 Facebook Posts, July 1, 2025
Dhaka Mail report, July 1, 2025
The Daily Times report, July 2, 2025
Daily Janakantha report, July 2, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025