Fact Check
बीबीसी हिंदी के नाम पर वायरल हुआ यह पोस्ट फर्जी है, यहां पढ़ें पूरा सच
Claim
बीबीसी हिंदी के नाम से एक ट्वीट शेयर कर दावा किया गया है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के बाद दो पाकिस्तानी लड़कों के साथ स्टेडियम के वॉशरूम में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने बीबीसी हिंदी के कथित ट्वीट को ध्यान से देखना शुरू किया। हमें ट्वीट में वाक्य संरचना की गड़बड़ी के अलावा कई अशुद्धियां नज़र आईं। जैसे ‘दोनों’ की जगह ‘दोनो’, ‘लड़कों’ की जगह ‘लड़को’, आदि। इसके अलावा ट्वीट के अंत में दो डॉट (..) लिखे हैं। आमतौर पर ऐसी गलतियां बीबीसी हिंदी के ट्वीट में नहीं होती हैं। बीबीसी हिंदी के ट्वीट में आमतौर पर समय और तारीख के बीच में डॉट लगा होता है, जबकि वायरल ट्वीट में ये मौजूद नहीं है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए Newschecker ने बीबीसी हिंदी से संपर्क किया। वहां से हमें जवाब मिला कि वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है। बीबीसी हिंदी द्वारा ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है।
बता दें, इससे पहले भी बीबीसी हिंदी के नाम पर एक ट्वीट वायरल हुआ था, जो हमारी पड़ताल में फर्जी साबित हुआ। बीबीसी हिंदी ने 8 सितंबर 2022 को एक ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि ‘बीते कुछ दिनों से बीबीसी हिंदी के नाम से कई फ़ेक ट्वीट या पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं। बीबीसी हिंदी के नाम से शेयर की जा रही जानकारी पर संदेह होने की स्थिति में उनके वैरिफाइड अकाउंट्स पर ज़रूर चेक करें।’
गौरतलब है कि एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के बाद दोनों देशों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समर्थकों ने दर्शक दीर्घा में एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और नारेबाजी किया।
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि बीबीसी हिंदी के नाम से वायरल हो रहा यह ट्वीट पोस्ट फर्जी है। बीबीसी हिंदी द्वारा ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है।
Result: False
Our Sources
Quote from BBC Hindi
Self Analysis
Tweet from BBC Hindi on September 8, 2022
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in