Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान गिर गए थे.
नहीं, वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान गिर गए थे.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में वे हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान नहीं गिरे थे. यह वीडियो 2 नवंबर को सीतामढ़ी में हुई जनसभा के दौरान का है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है. इस चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए. अब 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी.
वायरल वीडियो 6 सेकेंड का है, जिसमें सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान ठोकर खाकर जमीन पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़कर आते हुए हुए भी देखे जा सकते हैं.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “कल चुनाव प्रचार प्रसार में हेलीकॉप्टर से उतरते समय मुरेठा मैन हुए धड़ाम. इसीलिए कहा जाता है बाबू तेजस्वी भैया की बराबरी मत करो. ऐसे गिरे है बेचारे मुंह भर माटी खाए है”.

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि बिहार की राजनीति में सम्राट चौधरी को मुरेठा मैन भी कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने साल 2022 में नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की शपथ ली थी. इसके लिए उन्होंने सिर पर मुरेठा बांध रखा था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने के बाद ही मुरेठा हटाएंगे. हालांकि, साल 2024 में जब उन्हें नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया तो उन्होंने अयोध्या में मुंडन कराने के बाद मुरेठा हटा लिया था.
यह दावा फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सम्राट चौधरी के जमीन पर गिरने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल के दौरान, हमें बिहार के एक पत्रकार धीरज शर्मा के फेसबुक अकाउंट से 8 नवंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें मौजूद दृश्य वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. हालांकि, इस वीडियो में सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गिरते हुए नहीं, बल्कि वहां मौजूद नेताओं से मुलाक़ात करते नजर आ रहे थे.

यही वीडियो हमें एक और पत्रकार विवेकानंद सिंह कुशवाहा के फेसबुक अकाउंट से भी 8 नवंबर 2025 को पोस्ट किया गया मिला. इस वीडियो में भी सम्राट चौधरी गिरते हुए नहीं, बल्कि सामान्य तरीके से हेलीकॉप्टर से बाहर आने के बाद नेताओं से मुलाक़ात करते हुए दिख रहे थे.

हालांकि, दोनों ही वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में यह नहीं बताया गया था कि यह वीडियो कहां का है, इसलिए हमने वीडियो में दिख रहे दृश्यों की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें वही बैकग्राउंड वाला वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला, जिसमें इसे बिहार के सीतामढ़ी के बरियारपुर का बताया गया था.

इसके बाद जांच में हमने पाया कि सम्राट चौधरी ने 2 नवंबर 2025 को सीतामढ़ी के बरियारपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया था. सीतामढ़ी के भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने भी इन तस्वीरों को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था

जांच में हमें सीतामढ़ी के एक न्यूज पोर्टल के फेसबुक अकाउंट से भी 2 नवंबर 2025 को पोस्ट किया गया वीडियो मिला, जिसमें सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से निकलने के बाद भाजपा उम्मदीवार सुनील कुमार पिंटू सहित अन्य नेताओं से मुलाक़ात करते नजर आ रहे हैं.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह तो स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि एडिटेड है. इसके बाद हमने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या यह वीडियो एआई टूल्स की मदद से एडिट किया गया है.
वायरल वीडियो में मौजूद दृश्यों को AI or Not एवं Was it AI जैसे टूल्स से जांचा तो दोनों ने ही इसके एआई से एडिटेड होने की संभावना जताई.


हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सम्राट चौधरी के जमीन पर गिरने का वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है. असल वीडियो में वे सीतामढ़ी में हेलीकॉप्टर से उतरते के बाद जमीन पर नहीं गिरे थे.
Our Sources
Video published by Bihar-based journalists Fb accounts on 8th Nov 2025
Video Published by AM News on 2nd Nov 2025
WasitAI
Aiornot
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025