Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने पर डांस किया.
इसी तरह के अन्य दावे यहां (1,2) देखे जा सकते हैं.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने पर डांस के नाम पर शेयर किए जा रहे दावे की पड़ताल के दौरान हमें Tarek Fatah द्वारा शेयर किए गए उपरोक्त ट्वीट के जवाब में भुट्टो समर्थक Fahim Sattar Dal द्वारा शेयर किए गए कुछ ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें वीडियो में डांस कर रहे युवती को Inaya Khan और युवक को Mehroz Baig बताया गया है.
Fahim Sattar Dal द्वारा शेयर किए गए ट्वीट्स में दी गई जानकारी के आधार पर हमने Inaya Khan और Mehroz Baig का इंस्टाग्राम पेज खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें Inaya Khan द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमे वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य मौजूद हैं.
हमें Inaya Khan के यूट्यूब चैनल द्वारा 12 जनवरी, 2023 को शेयर किये गए एक पोस्ट में भी वायरल वीडियो मिला.
इसके अतिरिक्त हमें Inaya Khan को टैग कर शेयर किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट्स में image360pk द्वारा 13 जनवरी, 2023 तथा Paki Celebs नामक पेज द्वारा 9 जनवरी, 2023 को शेयर किये गए पोस्ट्स में भी वायरल वीडियो का दूसरा वर्जन प्राप्त हुआ.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने पर डांस के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो में दिख रही युवती Inaya Khan और युवक Mehroz Baig हैं. बता दें कि Inaya Khan और Mehroz Baig दोनों ही कंटेंट क्रिएटर्स हैं और सोशल मीडिया पर दोनों के डांस के तमाम वीडियो आसानी से देखे जा सकते हैं.
अपडेट: वायरल दावे को लेकर शेयर किया गया सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट होने के कारण लेख को 24 जनवरी, 2023 को अपडेट कर इसमें नए दावे जोड़े गए हैं तथा इसकी रेटिंग ‘Partly False’ से बदलकर ‘False’ कर दी गई है.
Our Sources
Tweets shared by Fahim Sattar Dal on 22 January, 2023
Instagram video shared by Inaya Khan on 12 January, 2023
Instagram posts tagging Inaya Khan
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 26, 2025
Salman
June 18, 2025
Runjay Kumar
June 11, 2025